10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकान में लूट मामले में यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी

नौतन थाना क्षेत्र के मदन मोड़ के समीप रविवार की दोपहर हुई आभूषण दुकान में लूट मामले में पुलिस रातभर छापेमारी की. पुलिस व एसआइटी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के सलेमपुर, श्रीरामपुर कारखाना सहित देवरिया में भी छापेमारी की.पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के मदन मोड़ के समीप रविवार की दोपहर हुई आभूषण दुकान में लूट मामले में पुलिस रातभर छापेमारी की. पुलिस व एसआइटी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के सलेमपुर, श्रीरामपुर कारखाना सहित देवरिया में भी छापेमारी की.पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. बताते चलें कि रविवार की दोपहर तकरीबन एक बजे बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने पहले रेकी की फिर मनोज वर्मा के आभूषण दुकान में नकद सहित तकरीबन 60 लाख से अधिक रुपए की आभूषण लूटपाट कर ली थी. जिसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर हथियार लहराते हुए बरई पट्टी के रास्ते यूपी की तरफ फरार हो गए थे. इधर इस घटना के बाद थानाध्यक्ष व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 ने लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर यूपी के सलेमपुर, श्रीरामपुर कारखाना सहित देवरिया में भी छापेमारी की. रात्रि में ही उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की. लेकिन अपराधी पुलिस के हाथ नहीं चढ़े. इधर पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस नौतन बाजार और भागने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही हैं. हालांकि अबतक पुलिस अपराधियों की पहचन भी नहीं कर सकी है. लोगों का कहना है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे. इधर जीरादेई से भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा दुकानदार मिलकर घटना की जानकारी ली. अबतक नहीं दिया आवेदन मामले में पीड़ित ने अबतक थाना में आवेदन नहीं दिया हैं. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पीड़ित द्वारा अबतक आवेदन प्राप्त नहीं है. पीड़ित ने फर्द बयान में 600 ग्राम सोना व 20 किलो चांदी के आभूषण लूटने की बात कही है. बोले डीएसपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अजित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें