हसनपुरा/हुसैनगंज. सिसवन -सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 पर हुसैनगंज थाना के गोपालपुर चट्टी के समीप सड़क किनारे आम का जूस पी रहे एक युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. मृतक रघुनाथपुर थाना के रघुनाथपुर का 22 वर्षीय दिलदार गुप्ता है. वह बचपन से ही हुसैनगंज थाना के गोपालपुर निवासी अपने मामा छट्ठू साह के यहां रहता था. वह गोपालपुर में सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, साथ ही ननिहाल में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक एक बहन और चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. इधर घटना के बाद गुस्साए परिजन सहित ग्रामीणों ने रविवार की अहले सुबह सिसवन -सीवान मुख्य पथ एसएच- 89 के गोपालपुर चट्टी के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव दल बल के साथ जाम स्थल पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. लेकिन गुस्साए परिजन किसी की नहीं सुन रहे थे. वे घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष के अथक प्रयास के पश्चात परिजन व ग्रामीण सड़क जाम से वापस लौटे. सुबह छह बजे से 10 बजे यानी करीब चार घंटा सड़क जाम रहा. सड़क जाम से राहगीर काफी हलकान दिखे. जाम में फंसे लोग मार्ग बदलकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. लोगों को लाख आश्वासन के बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है