20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक की पीटकर हत्या, तीन धराये

सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मखनूपुर मठिया में बरात में ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सादिक पुर गांव निवासी 23 वर्षीय कर्ण कुमार है. इस घटना में शामिल सभी आरोपी मखनूपुर गांव के ही है. मृतक का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

पचरुखी (सीवान). थाना क्षेत्र के मखनूपुर मठिया में बरात में ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सादिक पुर गांव निवासी 23 वर्षीय कर्ण कुमार है. इस घटना में शामिल सभी आरोपी मखनूपुर गांव के ही है. मृतक का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटना के संबंघ में बताया जा रहा है कि मंगलवार को मखनूपुर मठिया निवासी प्रह्लाद प्रसाद के यहां बारात आयी थी, जिसमें सादिकपुर गांव निवासी कर्ण कुमार ऑर्केस्ट्रा देखने गया था. इसी बीच किसी से झगड़ा हो गया. अज्ञात लोगों ने कर्ण की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मारपीट के दौरान वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया व भगदड़ मच गयी. मृतक के परिजनों के मुताबिक बादमाशों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पुखरेरा में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं, मौत की घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ें मारकर रोने-बिलखने लगे. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. इस मामले में मृतक के पिता शर्मानंद यादव के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मखनूपुर के नंदन कुमार, करन कुमार व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. अन्य चार आरोपितों मखनूपुर के सतीश कुमार, वृजलाल भगत, परमात्मा कुशवाहा व सत्यानंद कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ऑर्केस्ट्रा के दौरान युवक की हुई पीट-पीटकर हत्या मामले में हत्यारों तक पहुंचने के लिए पटना से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर चारों तरफ मुआयना करने के पश्चात सैंपल एकत्रित किया. इससे पुलिस को अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें