Siwan News : असांव में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट कर हत्या, तीन हिरासत में
Siwan News : असांव थाना क्षेत्र के कटवार गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. गांव में लक्ष्मी पूजनोत्सव में हिस्सा लेकर घर पर लौटते समय घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
सीवान. असांव थाना क्षेत्र के कटवार गांव में शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने पीट-पीट कर एक युवक की जान ले ली. गांव में बघउत बाबा ब्रह्म स्थान के पास आयोजित लक्ष्मी पूजनोत्सव में हिस्सा लेकर घर पर लौटते समय घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. मालूम हो कि कटवार गांव के 20 वर्षीय रितेश यादव घटना की रात गांव में ही बघउत बाबा के पास लक्ष्मी पूजा के उत्सव में हिस्सा लेने गया था. यहां प्रत्येक वर्ष दीपावली के दौरान लक्ष्मीजी की प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना की जाती है. पूजन स्थल से तकरीबन 10:30 बजे रात में रितेश अपने बथान पर जा रहा था, तभी आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक हमलावर डंडा व चाकू से लैस थे. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में आंदर पीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. इधर पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
थानाध्यक्ष रवि कुमार मामले की जांच में जुट गये हैं. परिजनों की निशानदेही पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि घटना में शामिल अन्य घर छोड़ फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. हमलावर मृतक के गांव के ही बताये जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या ही बात मानते हुए जांच कर रही है. कहा जाता है कि गांव की ही एक युवती से पिछले छह माह से युवक की नजदीकी बढ़ गयी थी. युवती के परिजनों ने एतराज जताते हुए युवक के घर वालों से शिकायत की थी.दोनों पैर के तलवे में लगा था चाकू
परिजनों ने यह भी बताया कि रितेश के दोनों पैर के तलवे में चाकू मारा गया था. उन्होंने बताया कि इस वर्ष ही रितेश ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसका नामांकन इंटर में हुआ था. वह तीन भाइयों में मांझिल था.एफएसएल की टीम ने लिया सैंपल
असांव थानाध्यक्ष ने मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया, जहां चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटा में अपनी जांच पूरी कर ली. जांच में एफएसएल की टीम फिंगर प्रिंट्स सहित कई अहम सुराग एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गयी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी है. परिजनों की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार जांच की जा रही है. हत्यारे जल्द पकड़े जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है