28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से युवक की मौत

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा गांव में शनिवार की रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. दूसरे दिन रविवार की सुबह गांव के बाहर खेत से शव बरामद किया गया

सीवान.गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा गांव में शनिवार की रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. दूसरे दिन रविवार की सुबह गांव के बाहर खेत से शव बरामद किया गया. सुबह शौच के लिये निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी.यह सूचना थोडे़ देर में ही गांव में फैल गयी.पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि गोली बदमाशों ने मारी है या युवक ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों विंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है.मृतक की पहचान जलपुरवा गांव के गौतम सिंह के पुत्र सिद्धार्थ कुमार सिंह के रुप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह लोग जब शौच के लिए गांव के बाहर गए थे.इस दौरान ही मौत की जानकारी हुई .लोगों ने मृतक के लोगों को वारदात की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं गांव में हत्या के बाद स्थिति यह है कि कोई भी कुछ खुलकर नहीं बोल रहा है. बताया जाता है कि करीब पच्चीस वर्ष पूर्व सिद्धार्थ के पिता गौतम सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. बाद में मृृतक की मां का भी निधन हो गया था. इसके बाद से वह बाहर रहकर कमाता था. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना था कि युवक ने संभवतः आत्महत्या की है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सूचना वरीय अधिकारियों को दी. उनके निर्देश पर पहुंची एफएसएल टीम घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की करवाई में जुटी है. जल्द ही मौत के कारणों की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें