ग्रामीणों की दबाव के बाद सदर अस्पताल भेजा गया युवक

मैरवा रेफरल अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दिल्ली से आये युवक को सर्दी व खांसी जैसी बीमारी होने के बाद युवक को रेफर अस्पताल प्रशासन सीवान भेजने को तैयार नहीं थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 6:15 AM
an image

मैरवा. मैरवा रेफरल अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दिल्ली से आये युवक को सर्दी व खांसी जैसी बीमारी होने के बाद युवक को रेफर अस्पताल प्रशासन सीवान भेजने को तैयार नहीं थे. जबकि युवक की जांच के बाद उसे सीवान रेफर कर दिया गया था. युवक बड़गांव पंचायत के करजनियां गांव का बताया जाता है. एक अप्रैल को युवक दिल्ली से आया था. दिल्ली से आने के बाद उसे सर्दी व खांसी था. कोरोना के एक लक्षण में यह भी शामिल है. बताया जाता है कि अपने ही रेफर मरीज को जब रेफरल अस्पताल प्रशासन सीवान भेजने को तैयार नहीं हुआ तो मरीज कुछ घंटे इंतजार करने के बाद घर चला गया.

ग्रामीणों ने जब युवक के पर्ची पर रेफर टू सीवान देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे बड़गांव में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर में भेजा. इसकी सूचना मैरवा थाना, रेफरल अस्पताल व बीडीओ को दी. सभी एक दूसरे पर मामले को टालते रहे. जबकि मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसे मरीजों को तत्काल अस्पताल द्वारा जांच के लिए बड़े अस्पताल में भेजना है. हालांकि बाद में जब ग्रामीणों ने दबाव बनाना शुरू किया तो रेफरल अस्पताल द्वारा उसे सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.

Exit mobile version