हसनपुरा.
हमारी सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी, यह चुनावी जुमला नहीं, हमलोग का संकल्प है. इंडिया गठबंधन पढ़ाई, लिखाई, दवाई और बेरोजगारी पर काम करेगी. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत डीबी पकड़ी स्थित विष्णुदेव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय में इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुई कही. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो महिलाओं को सलाना एक लाख रुपये खाते में भेजेंगे, रसोई गैस सिलिंडर पांच सौ रुपया होगा. अग्निवीर योजना खत्म होगी. दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी व गरीब परिवार को 10 किलो अनाज मिलेगा. हमने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया है, आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत बढ़ाया है. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद की बात करती है. मुद्दा की बात नहीं करती है, जितना भी मोदी की सभाएं हो रही तो कही भी मुद्दे और युवाओं की नौकरी देने की बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरी कमर में दर्द है, डॉक्टर ने मुझे तीन सप्ताह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. मैंने सोचा कि तीन सप्ताह में चुनाव की खत्म हो जायेगा. इसलिए मैंने ठाना है कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट पर नहीं पहुंचा देंगे, तब तक हम बेड रेस्ट नहीं करेंगे. वहीं वीआइपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि डॉ बाबा साहेब का लिखा हुआ संविधान खतरे में है, इसलिए बीजेपी को सता में नहीं आने देना है, महंगाई और बेरोजगारी मामले में सरकार पूरी तरह विफल है. इस संविधान विरोधी सरकार ने रेलवे से लेकर हर बड़े सरकारी संस्थानों को निजी हाथों बेच दिया है. हमने सरकार में रहते टोला सेवक, विकास मित्र व तालिमी मरकज का मानदेय बढ़ाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष ई विपिन कुशवाहा ने की. सभा को विधायक अमरजीत कुशवाहा, सत्यदेव राम, बच्चा पांडे, हरि शंकर यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, रेयाजुल हक राजू व एमएलसी बिनोद जायसवाल आदि लोगों ने संबोधित किया. मौके पर नसीमा जमाल, सारिका नाज, सुनिता यादव, श्रीनिवास यादव, महताब आलम, जय प्रकाश यादव, कल्याण यादव, अश्वत्थामा यादव, गब्बर यादव, नन्हे खान, कमल यादव, कैफ उर्फ बंटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है