Siwan News : जगदीशपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Siwan News : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार की देर रात श्मशान घाट के नजदीक एक पेड़ से युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव मिला. युवक का शव गमछे के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया, तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:31 PM

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार की देर रात श्मशान घाट के नजदीक एक पेड़ से युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव मिला. युवक का शव गमछे के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया, तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस ने बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है. वहीं, परिजनों के अनुसार युवक किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकला था. जब घर वालों ने पूछा कि इतनी रात में कहां जा रहे तो तो युवक ने बोला कि तुरंत आ रहा हूं. बताया जाता है कि जगदीशपुर गांव निवासी खलील मियां के 22 वर्षीय पुत्र अजहर मियां का संदिग्ध परिस्थितियों में श्मशान घाट के समीप महुआ के पेड़ से फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला है. इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. इसके बारे में तब पता चला जब ग्रामीण शौच के लिए गांव के श्मशान घाट के तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर महुआ के पेड़ पर लटकते एक शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा तो शव गांव के अजहर के रूप पाया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतरवा या पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. मृतक के पिता ने बताया कि अजहर बुधवार की देर रात अपने घर के बाहर टहल रहा था और किसी से फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते घर से निकल गया, जब उससे पूछा तो उसने कहा कि तुरंत आ रहा हूं और देर रात होने के बाद परिवार के सभी लोग सो गये. सुबह पता चला कि उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.

तीन दिन पहले आया था गांव

घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां साबरी खातून ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर जान से मार कर पेड़ के सहारे शव फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाया है. मां ने बताया कि उनके परिवार की एक लड़की से मेरे बेटे की बातचीत होती थी. मां ने बताया कि मेरा बेटा शहर में रहता था. तीन दिन पहले गांव आया तो उनकी बेटी और मेरे बेटे से बातचीत होती रही. इसी बात को लेकर उसे मार कर शव को टांग दिया गया.

मोबाइल से खुल सकते हैं कई राज

अजहर की हत्या कर शव को पेड़ से टंगा गया था. उस समय अजहर के पॉकेट में उसका मोबाइल था. ग्रामीणों का कहना था कि शव को पेड़ से उतरने के बाद पुलिस मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस को हत्या का राज पता करने में काफी सहयोग मिल सकता है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों के बयान के बाद स्थिति साफ होगी. मृतक के पिता खलील का कहना था कि अजहर बाहर काम कर घर चलता था. उसकी शादी 17 जून, 2025 को होने वाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version