युवक को गोली मारकर हत्या
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने आकिल टोला गांव के बघौत बाबा चबूतरे पर सोमवार की रात्रि में कर दी . मंगलवार की अहले सुबह शौच करने गए लोगों ने चबूतरे पर खून से लथपथ शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी. महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन, महाराजगंज के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया .
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने आकिल टोला गांव के बघौत बाबा चबूतरे पर सोमवार की रात्रि में कर दी . मंगलवार की अहले सुबह शौच करने गए लोगों ने चबूतरे पर खून से लथपथ शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी. महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन, महाराजगंज के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया . घटना के संबंध में मृतक की मां के मुताबिक सुनील यादव सोमवार की संध्या टेघड़ा बाजार (आलसी मोड़ ) के लिए निकला था लेकिन वह लौट कर घर नही आया.रातभर हमलोग ने उसका राह देखी, सुबह में उसकी मौत की सूचना मिली. मौत के बाद परिजनो का रो रो का बुरा हाल हो गया हैं.मंगलवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.इधर सुनील यादव का शव उसके पैतृक गांव हरकेशपुर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव के पास से बरामद की बाइक घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव के पास से मृतक का एयर फोन , खैनी की चुनौटी व चबूतरे के बगल में खड़े मृतक की बाइक बरामद की है . वही पुलिस मृतक के परिजनों से बात कर कार्रवाई में जुटी हुई हैं. पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. पुलिस परिजनों से यह भी जानकारी लेने में जुटी है की कहीं सुनील यादव का किसी से दुश्मनी तो नहीं था.एसडीपीओ राकेश रंजन व महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार वर्मा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रहे हैं . सुनील के मौत की खबर लगते हीं परिवार में मचा कोहराम इधर कसदेवार पंचायत के आकिल टोला बघौत बाबा चबूतरे पर हरकेशपुर के सुनील यादव की शव पड़े रहने की खबर मंगलवार की सुबह 5 बजे ज्योंहिं परिजनों को लगी की सभी रोते बिलखते पड़ोसी गांव के आकिल टोला बघौत बाबा चबूतरे पर पहुंच गये. जहां सुनील यादव का शव चबूतरे पर पड़ा था . महिलाएं छाती पीट-पीट कर चीत्कार मारने लगी . सुनील की मां फूलमती देवी रह -रह कर अचेत हो रही थी . पुत्र की याद ने मां को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया हैं. एक साल से रह रहा था घर पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील बाहर रहता था .वह एक साल से घर पर रहता था. उसके पिता रुदल यादव कोलकता में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते है . मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. मृतक का बड़ा भाई का रंजीत यादव दूसरा भाई संजीत यादव मजदूरी करते है.जबकि चौथा भाई वर्षीय सुधीर यादव पढ़ाई करता है . महाराजगंज में 10 दिनों में तीन हत्या बताते चलें की महाराजगंज थाना क्षेत्र में दस दिनों के अंदर तीन हत्याएं हुई हैं.पहली घटना शहर के मोहन बाजार में जनता नर्सिंग होम के पास एक चाय की दुकान में दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव के भरोस कुंवर टोला के एक 17 वर्षीय युवक की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी. दूसरी घटना 24 जून को छपरा जिले के जनता बाजार लहलादपुर गांव के युवक का शव झुलनिया पुल के पास बरामद किया था .अब तक पुलिस उस घटना से उबरी नहीं थी कि सोमवार की रात्रि अपराधियों ने हरकेशपुर गांव के युवक की हत्या आकिल टोला गांव के बघौत बाबा के चबूतरे पर कनपटी में गोली मार कर मौत के घाट उतार दी . लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है . बोले एसडीपीओ घटना में शामिल अपराधी जल्द हीं पुलिस गिरफ्त में होंगे. लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी . पुलिस अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी राकेश रंजन,एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है