युवक ने दो युवतियों को चाकू से किया घायल
दरौली थाना क्षेत्र के दरौली गोपालपुर के पास एक युवक ने सोमवार की शाम चाकू गोदकर दो युवतियों को गंभीर रूप से घायल कर दियादोनों घायल युवती गोपालपुर गांव की है.जिनकी उम्र 19 व 22 वर्ष बतायी जा रही है.जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का पीछा करने पर दरौली में नदी में छलांग लगा दिया.जिसका अभी पता नहीं चल सका है.
सीवान/दरौली. दरौली थाना क्षेत्र के दरौली गोपालपुर के पास एक युवक ने सोमवार की शाम चाकू गोदकर दो युवतियों को गंभीर रूप से घायल कर दियादोनों घायल युवती गोपालपुर गांव की है.जिनकी उम्र 19 व 22 वर्ष बतायी जा रही है.जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का पीछा करने पर दरौली में नदी में छलांग लगा दिया.जिसका अभी पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी दोनों युवती पट्टीदार है.जो बाजार करने के लिए सोमवार की संध्या दरौली गयी हुई थी.दोनों वापस अपने घर लौट रही थी. तभी दरौली और गोपालपुर के बीच स्थित इमली पेड़ के समीप पहले से एक युवा खड़ा था. .तभी युवक ने अपने जेब से चाकू निकाला और एक युवती के पेट में और दूसरे के पीठ में चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया .खून से लथपथ दोनों युवतियां वहीं गिर पड़ी. इसके बाद इस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीण दोनों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जैसे ही इसकी सूचना परिजनों की लगी कि परिजन अस्पताल पहुंच इलाज कराने में जुट गये सूचना पर पहुंची दरौली थाना की पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद नदी में लगायी छलांग बताया जाता है कि चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के लिए पीछा किया. जहां युवक मेंलनी गांव के समीप नदी में छलांग लगा दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि छलांग लगाने के बाद वह एक बार पानी से ऊपर आया. इसके बाद लापता हो गया. जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है .वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वह तैर कर फरार भी हो सकता है. युवक किस गांव का है ,क्या उसका नाम है, यह किसी को नहीं पता है. युवक के संबंध में घायल युवतियों से पूछताछ की गई तो युवतियों ने भी नाम पता मालूम नहीं होने की बात कही. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है.युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है