15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने सांप के मुंह को मसल कर मार डाला

जीबी नगर थाने के काला डुमरा गांव में एक युवक ने नशे की हालत में एक विषैले अजगर सांप के मुंह को अपने दोनों हाथों से पकड़ कर मार डाला.सांप जब अधमरा हो गया तो युवक ने उसे सड़क पर पटक पटक कर मार डाला.युवक के इस हरकत को देखने के लिए गई में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान गांव के कुछ लोग युवक को ऐसा करने से मना भी किया.विषैले सांप द्वारा युवक को काटने के बाद युवक जब बेहोश होने लगा तो परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

संवाददाता,सीवान. जीबी नगर थाने के काला डुमरा गांव में एक युवक ने नशे की हालत में एक विषैले अजगर सांप के मुंह को अपने दोनों हाथों से पकड़ कर मार डाला.सांप जब अधमरा हो गया तो युवक ने उसे सड़क पर पटक पटक कर मार डाला.युवक के इस हरकत को देखने के लिए गई में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान गांव के कुछ लोग युवक को ऐसा करने से मना भी किया.विषैले सांप द्वारा युवक को काटने के बाद युवक जब बेहोश होने लगा तो परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि काला डुमरा निवासी विनय कुमार एवं रंजन यादव रविवार को चंवर में मछली पकड़ने गए थे.मछली पकड़ने के दौरान रंजन यादव को एक विषैला अजगर उसके हाथ लग गया.उसने अजगर को बाहर निकाल कर छोड़ दिया.इधर नशे के हालत में विनय कुमार ने अजगर को पकड़ कर गांव में लाया तथा उसका मुंह पकड़ कर मारने लगा.इस दौरान सांप ने उसे कई बार काट भी लिया लेकिन उसने उसे नहीं छोड़ा.बाद में सड़क पर पटक कर सांप को मार डाला.सांप के काटने से पहले रंजन की हालत बिगड़ी तो उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.रविवार की देर शाम जब विनय की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें