19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को मिलेगी एक करोड़ नौकरियां: तेजस्वी

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी. यह चुनावी जुमला नहीं, हमलोगों का संकल्प है.

पचरुखी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी. यह चुनावी जुमला नहीं, हमलोगों का संकल्प है. इंडिया गंठबंधन पढ़ाई, लिखाई, दवाई और बेरोजगारी पर फोकस करेगी. मोदी सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात करती है. सोमवार को स्थानीय प्रखंड अंतर्गत बड़का गांव स्थित अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय परिसर में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे कमर में दर्द है, डॉक्टर ने मुझे तीन सप्ताह बेडरेस्ट करने की सलाह दी है. मैने सोंचा कि तीन सप्ताह में चुनाव ही खत्म हो जाएगा. इसलिए मैंने ठाना है कि जब तक मोदी को बेडरेस्ट पर नहीं पहुंचा देगें, हम बेडरेस्ट नहीं करेगें. मोदी सरकार अग्निवीर योजना की तरह ही सभी सरकारी नौकरी चार साल तक कर देगी. हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को सालाना एक लाख रुपया खाते में भेजेगें, रसोई गैस सिलिंडर पांच सौ रुपया होगा, अग्निवीर योजना खत्म होगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी व गरीब परिवार को 10 किलो अनाज मिलेगा. जब हम सरकार में थे तो 17 माह में 5 लाख लोगों को नौकरी दिया हूं.आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत बढ़ाया. उन्होंने राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को पार्टी में सबसे अनुभवी बताया. साथ ही जीत का विजयी माला पहनाते हुए चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की. इस दौरान वीआइपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि आज के दौर में देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. डॉ. बाबा साहेब का लिखा हुआ संविधान खतरे में है.भारत का लोकतंत्र खतरे में है. इसलिए बीजेपी को सता में नहीं आने देना है. महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मामले में सरकार पूरी तरह विफल है. इस संविधान विरोधी सरकार ने रेलवे से लेकर हर बड़े सरकारी संस्थान को निजी हाथों बेच दिया है. इस चुनावी जनसभा को विधायक अमरजीत कुशवाहा, सत्यदेव राम, बच्चा पांडे, हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, रेयाजुल हक राजू व एमएलसी बिनोद जायसवाल आदि लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा ने की. मौके पर नसीमा जमाल, सारिका नाज, सुनिता यादव, श्रीनिवास यादव, महताब आलम, जय प्रकाश यादव, कल्याण यादव, अश्वत्थामा यादव, गब्बर यादव, नन्हे खान, कैफ उर्फ बंटी, कमल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें