सीवान के शिक्षक हो जाए सावधान, फर्जी प्रमाण पत्र व डिग्री वालों पर होगी कारवाई, डीईओ ने मांगी सूची
सीवान जिले में फर्जी प्रमाणपत्र व डिग्री लेकर बहाल शिक्षकों की खैर नहीं है. प्रखंड से जिला और जिला मुख्यालय से पटना तक फर्जी प्रमाण पत्र व डिग्री वाले शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेश जारी किया है.
बिहार के सीवान में फर्जी प्रमाण पत्र व डिग्री वाले शिक्षकों पर कड़ी कारवाई होने जा रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही सीवान के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है जिस पर शिक्षकों के हाथ पांव फूलने लगे है. वहीं कई शिक्षक जुगाड़ के फ़िराक में लग गए है. वहीं, सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़बड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर अब ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार होने लगी है. माना जा रहा है कि इस बार जिले में फर्जी प्रमाणपत्र व डिग्री लेकर बहाल शिक्षकों की खैर नहीं है. प्रखंड से जिला और जिला मुख्यालय से पटना तक फर्जी प्रमाण पत्र व डिग्री वाले शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है.
डीईओ ने जारी किया आदेश
बता दे की सीवान जिले में प्राथमिक तथा मिडिल स्कूलों की संख्या 2302 है. वहीं इन प्राथमिक तथा मिडिल स्कूलों में नियोजित शिक्षकों में अन्य संस्था के प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मांगी है. डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अमान्य संस्था के प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. जिसके बाद से अब प्रखंडों में ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है.
नाम छूटने पर बीईओ पर होगी कार्रवाई
डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अमान्य संस्थानों से फर्जी डिग्री पर कार्यरत शिक्षकों का प्रतिवेदन देना है. वहीं भेजी गई सूची के अलावा अन्य कोई शिक्षक अमान्य प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत तो नहीं हैं, इस बात का प्रमाण पत्र अलग से देना है. इसलिए पूरी बारीकी से सूची बनाने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा है कि अगर भविष्य में मामला संज्ञान में आएगा कि किसी शिक्षक का नाम छिपाया गया है तो इस आरोप में दोषी मानते हुए सम्बंधित बीईओ पर भी कार्रवाई होगी.