बिहार में अगले तीन साल में गंगा नदी पर बनेंगे छह पुल, खर्च होंगे 13 हजार करोड़ रुपये : सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के गंगा नदी पर अगले तीन साल में छह पुल का निर्माण होगा, जिसपर लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. दो पुल के निर्माण को लेकर टेंडर भी हो चुका है.
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर के कचहरी चौक के समीप गांधी ऑडिटोरियम में रविवार को भाजपा की ओर से केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के गंगा नदी पर अगले तीन साल में छह पुल का निर्माण होगा, जिसपर लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. दो पुल के निर्माण को लेकर टेंडर भी हो चुका है.
देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि व्यवसायियों के लिए यह गर्व की बात है कि उनके समाज का व्यक्ति आज देश का मान विदेशों में बढ़ाने का काम कर रहा है. मोदी सरकार ने नौ साल में सक्षम, सुरक्षित, विकास, सुशासन, उत्कर्ष डिजिटल सहित अन्य बड़े काम किये हैं. बावजूद कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी वाले लोगों को देश का विकास नहीं दिख रहा, बल्कि लोकतंत्र ही खतरे में दिख रहा है. शायद उनको यह पता नहीं कि देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं, देश व राज्य की सरकार चलाने वाला परिवारवाद खतरे में है.
मोदी सरकार ने व्यवसायियों का हमेशा रखा है खयाल
वहीं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा देश के व्यवसायियों की हित का ख्याल रखते है. मोदी सरकार ने व्यवसायियों के लिए रुकावट बनने वाले कानून को समाप्त कर दिया. कार्यक्रम से पूर्व सुशील मोदी को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व मंत्री सह प्रमोद कुमार, विधान पार्षद हरि सहनी, विधायल श्यामबाबु यादव, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह के अलावा राजेंद्र गुप्ता, डा लालबाबू प्रसाद, कुंदन पासवान आदि ने संबोधित किया.
Also Read: जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को, पटना के इस्कॉन और गौड़ीय मठ में तैयारियां शुरू, तैयार किया जाएगा विशेष रथ
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
मौके पर मीना मिश्रा, मोहिबुल हक, मो कलाम, कृष्णा राजगढ़िया, धीरज सर्राफ, मार्तण्य नारायण सिंह, शिवपुजन गुप्ता, राहुल अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, आशिष कुमार, कुमार विजय उर्फ टिंकु, संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.