23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में एक साथ छह सिलेंडर ब्लास्ट, होटल संचालक की बेटी और नौकर जिंदा जले

जिले के बथनाहा में एक दिल दहलानेवाली घटना घटी है. एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के पास एक होटल में एक के बाद एक छह सिलेंडरों में ब्लास्ट से करीब सात दुकानों में आग लग गयी.

सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा में एक दिल दहलानेवाली घटना घटी है. एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के पास एक होटल में एक के बाद एक छह सिलेंडरों में ब्लास्ट से करीब सात दुकानों में आग लग गयी. जली दुकानों में जले दुकानों में जेनरल स्टोर्स, होटल, मिठाई दुकान, मोटरसाइकिल वर्कशॉप, पान दुकान आदि शामिल हैं. आगजनी में एक छह साल की बच्ची और एक मूक-बधिर युवक के जिंदा जल जाने की सूचना है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दलबल के साथ गुरुवार की सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

दमकल गाड़ी आने से पहले ही सबकुछ जल चुका था

घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप होटल में बुधवार की देर रात आग लग गयी. होटल में रखे छह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग और भड़क गयी. आगजनी की सूचना मिलने पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक इस आगजनी में सात दुकानें जलकर राख हो चुकीं थी. इस अग्निकांड में दुकान में सोये एक मूक बधिर युवक और छह साल की एक बच्ची जल गयी.

होटल संचालक की बेटी और नौकर की मौत

मृतक की पहचान होटल संचालक शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र मीनापुर बलहा गांव निवासी बैजू प्रसाद की छह साल की बच्ची भारती कुमारी और होटल संचालक संजय कुमार के होटल में कार्यरत नौकर मूक बधिर युवक कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आगजनी में दुकान में रखी लाखों रुपये की संपत्ति खाक हो गयी. दो बच्चों की मौत हुई है. पीड़ित के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें