छह दशक पुरानी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना हुई पूरी, संजय झा दरभंगा में करेंगे इस ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता परशुराम यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री संजय कुमार झा गुरुवार को 11 बजे दिन में नेहरा के निकट रामनगर से इसका लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पटना/बेनीपुर(दरभंगा). दशकों से लंबित अति महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को पूरा हो गया है. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का ड्रीम प्रोजेक्ट पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का गुरुवार को लोकार्पण किया जायेगा. जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता परशुराम यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री संजय कुमार झा गुरुवार को 11 बजे दिन में नेहरा के निकट रामनगर से इसका लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दरभंगा जिले में बिछा छोटे-छोटे नहरों का जाल
बिहार सरकार के संकल्प हर खेत को पानी उपलब्ध कराने को लेकर जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने पश्चिमी कोशी नहर के सकरी शाखा से प्रखंड के श्रीरामपुर वितरणी नहर सहित क्षेत्र में छोटे-छोटे नहरों का जाल बिछा दिया है. इसका सम्पर्क सीधे नेपाल के पश्चिमी कोसी नहर से किया गया है. गत नौ जुलाई को नहर में पानी आते ही क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे. लोगों को अब इससे दोहरा लाभ मिलेगा. इस परियोजना के चालू होते ही जहां मिथिला के लोगों को बाढ़ की त्रासदी नहीं झेलनी पड़ेगी, वहीं किसानों को सालों भर खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलता रहेगा. इससे क्षेत्र के बदहाल किसान खुशहाल होंगे. नहर में पानी आते ही लोगों ने कहा कि यह मंत्री संजय झा के प्रयास का प्रतिफल है. इसे मंत्री गुरुवार को आमजन को समर्पित करेंगे.
करीब 2600 हेक्टेयर है इसका कमांड एरिया
पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतर्गत सकरी शाखा नहर के अंतिम छोर (Tail end) वि०दू0 145.44 से श्रीरामपुर वितरणी निकलती है. इस नहर की कुल लम्बाई 26.5 RD (8 किलोमीटर) तथा इसका कमांड एरिया करीब 2600 हेक्टेयर है. नहर का डिजाइन डिस्चार्ज 67.94 क्यूसेक है. पिछले दिनों ही संजय झा जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड में श्रीरामपुर वितरणी के पुनर्स्थापन कार्य का स्थल निरीक्षण किया था.
सात निश्चय 2 के तहत पूरी हुई परियोजना
इस मौके पर दरभंगा जिले में नहरी सिंचाई के तेजी से विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंतागण को जरूरी निर्देश दिया था. संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय 2 में बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की घोषणा की है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जल संसाधन सहित पांच विभागों द्वारा तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के तहत दरभंगा और मधुबनी जिले में नहरी सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं.
शेष कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जायेगा
संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार के निर्देश पर महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के शेष कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. दशकों से लंबित पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतिम चरण के सात कार्यों का शिलान्यास खुद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवंबर 2019 में किया था. इस परियोजना के अंतर्गत दो-तीन दशक पहले बनी नहरों में गाद सफाई के साथ क्षतिग्रस्त नहर बांधों एवं जीर्ण-शीर्ण संरचनाओं का पुनर्स्थापन कार्य तथा अधूरी नहर प्रणाली का निर्माण कार्य किया जा रहा जा रहा है. परियोजना के पूर्ण होने से मधुबनी और दरभंगा जिले में बड़े इलाके में लाखों किसान लाभान्वित होंगे.
नहर योजना का एक भाग पूरा हो गया
छह दशक पहले बिहार के मिथिला क्षेत्र में सिंचाई के लिए शुरू हुई यह परियोजना आखिरकार पूरी हो गयी. पश्चिमी कोसी नहर योजना का एक भाग पूरा हो गया है. जमीन के फेर में फंसी बाकी योजनाओं पर भी काम तेज हो गया है. पश्चिमी कोसी नहर की सभी योजनाएं पूरी हो गईं तो मिथिला इलाके के दो लाख 65 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा. इसके अलावा लगभग एक लाख हेक्टेयर में खत्म हुई सिंचाई क्षमता को री-स्टोर कर लिया जाएगा. अभी इस योजना से मात्र लगभग 70 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पाती है.
तेजी से चल रहा है निर्माण का काम
पश्चिमी कोसी नहर की झंझारपुर शाखा नहर के साथ इससे जुड़ी वितरणियों का काम पूरा हो चुका है. इसके खैरी, चिकना और डुमरा उप वितरणी में का भी पूरा हो चुका है. इसी के साथ विभाग ने झंझारपुर शाखा नहर के जीर्णोद्धार का काम भी तेजी से चल रहा है. विभाग का मानना है कि उग्रनाथ शाखा नहर के साथ इसकी चार वितरणियों का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. काकरघाटी शाखा नहर से निकली गोकुल बरूरआत उप वितरणी में का काम भी तेजी से चल रहा है.