बिहार के छह जिलों में मिले कोरोना के छह नये मरीज, पटना में नया कोई संक्रमित नहीं मिला
कोरोना का संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में मंगलवार को छह जिलों में छह नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिन जिलों में नये संक्रमित मिले हैं उनमें दरभंगा, गोपालगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सुपौल और पश्चिम चंपारण जिले शामिल हैं.
पटना. कोरोना का संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में मंगलवार को छह जिलों में छह नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिन जिलों में नये संक्रमित मिले हैं उनमें दरभंगा, गोपालगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सुपौल और पश्चिम चंपारण जिले शामिल हैं.
इन जिलों में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना में एक भी नया मरीज नहीं मिला है. राज्य में कुल 129698 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के 54 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट 98.66% है.
राज्य में सात लाख 27 हजार से अधिक को दिया गया टीका
राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान में मंगलवार को कुल सात लाख 27 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया गया. मंगलवार को बिहार ने टीकाकरण मामले में तीसरे पायदान पर जगह बनायी.
दो दिनों में 1,87,302 डोज लगाये
पटना जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन मंगलवार को 76473 लोगों ने वैक्सीन ली है. इसमें 40694 लोगों ने पहला और 35779 ने दूसरा डोज लिया है. इससे पहले सोमवार को 1,10,829 लोगों ने वैक्सीन ली थी.
महाअभियान के दो दिनों में जिले के 187,302 लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया गया. वहीं, जिले के सभी सेंटरों पर बुधवार को वैक्सीन लगायी जायेगी.
Posted by Ashish Jha