Loading election data...

बालू लदी गाड़ियों से वसूली के आरोप में चौकीदार समेत छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बिहटा चौक पर सभी थे तैनात

एसएसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियों के चालकों से वसूली कर रहे हैं. साथ ही अवैध रूप से बालू की ढुलाई भी करा रहे हैं. इतना नहीं, उन्हें देर रात में ही वसूली होने की जानकारी मिली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 8:16 PM
  • -पटना जिले के बिहटा चौक पर सभी थे तैनात, 1.18 लाख रुपये नकद व छह मोबाइल फोन जब्त

  • -पकड़े गये चौकीदार के पास मिली 18 लाख रुपये की नयी स्कॉर्पियो व बैंक खाते में 9.5 लाख डिपोजिट

पटना. बिहटा चौक पर बालू लदी गाड़ियों के चालकों से अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में चौकीदार समेत छह पुलिसकर्मियों को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से 1.18 लाख कैश व छह मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद रुपये बालू लदी गाड़ियों के चालकों से वसूले गये थे. पकड़े गये लोगों में चौकीदार राहुल कुमार, कांस्टेबल मुकेंद्र कुमार, होमगार्ड के जवान गौतम कुमार, रविशंकर सिंह, धनंजय राम व उमेश कुमार भारती शामिल हैं. खास बात यह है कि चौकीदार राहुल कुमार के संबंध में टीम को यह भी जानकारी मिली है कि उसने हाल के दिनों में 18 लाख रुपये कीमत की नयी स्कॉर्पियो खरीदी है और उनके पंजाब नेशनल बैंक स्थित खाते में साढे नौ लाख रुपये जमा हैं.

मंगलवार की देर रात पूरी प्लानिंग के साथ छापेमारी

एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों को लगातार सूचना मिल रही थी कि पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियों के चालकों से वसूली कर रहे हैं. साथ ही अवैध रूप से बालू की ढुलाई भी करा रहे हैं. इतना नहीं, उन्हें देर रात में ही वसूली होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद उन्होंने सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी. टीम मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे पुलिसकर्मियों के बिहटा स्थित बैरक में पहुंची और वहां की तलाशी ली गयी. इस दौरान बैरक से 1.18 लाख रुपये बरामद किये गये. उन सभी से जब रुपयों के संबंध में पूछा गया, तो वे लोग कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाये.

इससे यह स्पष्ट हो गया कि सारे पैसे बालू लदी गाड़ियों के चालकों से वसूले गये थे. इसके बाद टीम ने चौकीदार समेत छह पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया. सभी के खिलाफ बिहटा थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, ये सभी बिहटा चौराहे पर एक-एक गाड़ियों को रोक कर उनसे 100-200 रुपये की वसूली करते थे. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. कांस्टेबल व अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

Also Read: छेदी पासवान के बयान पर गोपाल मंडल का पलटवार, बोले- खिसक गया है दिमाग, बिहार में JDU के बिना BJP कुछ नहीं

Next Article

Exit mobile version