बाढ़ के पानी में छह डूबे, तीन लोगों की हुई मौत, दो लापता
जिले में आयी बाढ़ अब जानलेवा साबित हो रही है. रविवार को साठी, नौतन, मझौलिया, गौनाहा और चनपटिया में छह लोग बाढ़ की पानी में डूब गये. इनमें से तीन की मौत हो गयी है, जबकि एक की हालत गंभीर है. वहीं दो अब तक लापता बताया गया है, जिनकी खोजबीन जारी है.
जगदीशपुर/मझौलिया : जिले में आयी बाढ़ अब जानलेवा साबित हो रही है. रविवार को साठी, नौतन, मझौलिया, गौनाहा और चनपटिया में छह लोग बाढ़ की पानी में डूब गये. इनमें से तीन की मौत हो गयी है, जबकि एक की हालत गंभीर है. वहीं दो अब तक लापता बताया गया है, जिनकी खोजबीन जारी है.
जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के मरवाहा गांव निवासी बांका साह के पुत्र दीपक कुमार 16 वर्ष को शौच करने गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में बह गया, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी दीपक का अता-पता नहीं चला. ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के बाद दीपक की शादी भी तय है. अंचल अधिकारी भास्कर श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ चनपटिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर सतवरिया लचका पर बाढ़ के पानी में शनिवार की शाम डूबे थाना क्षेत्र के बरवा कला निवासी शेख रफीद का 20 वर्षीय पुत्र दिलशाद की तलाश एनडीआरएफ की टीम के द्वारा जारी है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार महानवा रमपुरवा पंचायत के बढईया टोला वार्ड नंबर 7 निवासी शेख बिश्मल्लाह के 32 वर्षीय पुत्र शेख लखी रविवार को दोपहर अपने गन्ना का खेत देखने गया था. इस दौरान वह सिकरहना नदी में डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. यह जानकारी उप मुखिया हसमत अली ने दी. उन्होंने बताया युवक नदी के किनारे स्थित अपने खेत मे लगी गन्ने का फसल देखने गया था, तभी अचानक पैर फिसलने से सिकरहना नदी के तेज बहाव में बह गया. इसकी सूचना मिलने पर सीओ सूरज कांत के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों की सहायता से उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दिए हैं. डूबने की खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई है.
भाइ को बचाने के लिए लगा दी छलांग, गंभीर
साठी. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बारी टोला निवासी बिगु पटेल का 16 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को कोकिल चौक के पास पुल पार कर रहा था. तब तक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया, उसे डूबता देख अपने मामा सुभाष पटेल के घर आया भांजा गोलू कुमार पुल के नीचे छलांग लगा दी. लेकिन बचाने के क्रम में वह खुद ही डूब गया. लोगों ने हल्ला किया तो गांव वाले दौड़कर आए और गोलू को बचा लिया. लेकिन तब तक गौतम की मौत हो चुकी थी. जिसके शव को बाहर निकाल लिया गया. वहीं गोलू को अचेत अवस्था में परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा साठी स्थित निजी क्लीनिक में लाए, जहां गंभीर अवस्था में ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है और इलाज जारी है. इस संदर्भ में डॉ. वसी उल्लाह ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक है, लेकिन कंट्रोल में है. ज्यादा पानी पेट के अंदर चला गया है, जिसे निकाला जा रहा है.
चचरी पुल पार करते समय डूबने से बच्ची की मौत :
गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के वंशपुर गांव में पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने पानी में से ढूंढ़कर उसकी लाश को बाहर निकाला. उसकी पहचान वंशपुर निवासी हबीब मियां की पांच पुत्री मुन्नी खातून के रूप में की गयी है. उसके परिजनों द्वारा लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जाता है कि वंशपुर के दो टोलों को जोड़ने वाले उस गहरी नाला में पुल के अभाव में लोग चचरी का पुल से नाला पार करते हैं. लेकिन शुक्रवार को करीब दो बजे दिन में बच्ची नाला पार करते समय गहरे पानी में गिर गयी. जिसे उसकी मौत हो गयी है.
posted by ashish jha