पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा की संभावना

पटना एयरपोर्ट के ग्राउंड हैंडलिंग में भी टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे विमान कंपनियों को इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 6:46 AM

एयर इंडिया अधिग्रहण के बाद विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें पटना से उड़ेंगी. अभी केवल टाटा की विस्तारा की पटना दिल्ली के बीच एक फ्लाइट चलती है, जबकि एयर इंडिया की पांच प्लाइटें हैं. इनमें दो दिल्ली के लिए जबकि एक एक मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए है. टाटा के नियंत्रण में एयर इंडिया के जाने से यहां के कर्मियों में खुशी है और वे कॅरियर संबंधी अनिश्चितता की चिंता से अब बाहर निकल चुके हैं जो कि एयर इंडिया की बिक्री की घोषणा के बाद से ही पिछले तीन चार वर्षों से उन्हें परेशान कर रही थी.

साथ ही यात्रियों में भी इस बात की खुशी है कि अब एयर इंडिया की कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और स्टाफ अधिक पैसेंजर फ्रेंडली नजर आयेंगे. ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली एयर इंडिया की सिस्टर कंपनी में भी अब टाटा की 50 फीसदी की भागीदारी हो चुकी है.

पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा की संभावना 2

इसी के साथ इस कंपनी का कामकाज भी अब पूरी तरह टाटा के नियंत्रण में आ जायेगी. इसप्रकार देश के अन्य एयरपोर्ट की तरह ही पटना एयरपोर्ट के ग्राउंड हैंडलिंग में भी टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे विमान कंपनियों को इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version