Siwan: देवोत्थान एकादशी के बाद शादी-विवाह वाले परिवारों में चहल-पहल शुरू हो गई है. कहीं नये जोड़े का रिंग सेरेमनी कराया जा रहा है तो कहीं शादी की तैयारी चल रही है. करीब चार महीने के अंतराल के बाद रविवार से शहनाइयां बजने लगी. जिनके घर शादी-विवाह तय है, उनके यहां बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है. लग्न को लेकर शहर और ग्रामीण इलाके के मंडियों में रौनक दिख रही है.इसको लेकर बाजार भी तैयार है.
नवंबर और दिसंबर में शादी-विवाह के कई मुहूर्त
रेडीमेड कपड़े, जड़ी रहित साड़ियां, लहंगा-शेरवानी, उलेन कपड़े के अलावा सर्राफा बाजार में भी खरीदारी चल रहा है. मौर, सिंहोरा, पगड़ी, वरमाला आदि बनाने वाले कारीगर दिन-रात काम करने में जुटे हैं. जनवरी व फरवरी के लग्न के लिए वर-वधू पक्ष वाले भी सामान की बुकिंग के लिए मशक्कत कर रहे हैं. पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के 60 दिनों में शादी-विवाह के कई मुहूर्त हैं. जिसमें मात्र आठ मुहूर्त ही उत्तम हैं. जबकि वर्ष 2025 के जनवरी, फरवरी और मार्च माह मिलाकर पांच माह में कुल 34 लग्न मुहूर्त उत्तम हैं. जिले में तकरीबन छह हजार से अधिक शादियां होने की उम्मीद हैं.
शहरी क्षेत्र में बढ़ा मैरिज हॉल का प्रचलन
जिले में तकरीबन 589 मैरेज हॉल हैं. आज कल शादी-विवाह हो या छोटे-मोटे पारिवारिक उत्सव अब घर की जगह लोग बैंकेट हॉल को अधिक महत्व दे रहे हैं. खासकर शहरी क्षेत्र में मैरेज हाल, होटल, बैंकेट हाल, रिसोर्ट आदि में पारिवारिक कार्यक्रम के आयोजन का प्रचलन बढ़ा है.अब ग्रामीण क्षेत्र के कस्बाई बाजारों में भी मैरेज हाल का चलन बढ़ गया है. यही कारण है कि अप्रैल में तक मैरिज हॉल की बुकिंग हो चुकी हैं.
जैसे सुविधा वैसा रेट
जिले में छोटे से बड़े सभी मैरेज हॉल, बैंक्वेट हॉल, होटल हैं. लोग अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग करते हैं. कही 70 हजार में भी बुकिंग हो रही हैं. तो अत्यधिक सुविधा और भोजन की व्यवस्था के साथ तीन लाख में भी बुकिंग हो रही हैं.
लग्जरी और स्पेशियस गाड़ियों की डिमांड बढ़ी
आजकल शादी विवाह में टैक्सी की डिमांड ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 10 फीसदी रह गई हैं. जबकि लग्जरी और स्पेशियस गाड़ियों की अब डिमांड 90 फीसदी से अधिक हो गई है. टैक्सी कारोबारी मनीष सिंह ने बताया कि इन दिनों इनोवा क्रिस्टा, इटियोस और अपर सेग्मेंट में लग्जीरियस गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है.
हलवाई के लिए गोरखपुर तो बैंड के लिए बलिया की लग रही हैं दौड़
इधर इस लग्न में मुहूर्त कम और शादियां ज्यादा होने के कारण हलवाई और बैंड नही मिल पा रही हैं. जिले के लोग पड़ोसी राज्य यूपी के गोरखपुर में हलवाई के लिए दौड़ लगा रहे है. यहीं नहीं बैंड का जिला कहे जाने वाला बलिया में लोग बैंड का बुकिंग कर रहे हैं.
फूल के बढ़ सकते हैं दाम
फूल व्यवसायी मनोज ने बताया कि शादी में फूल की बुकिंग अभी बहुत कम हो रही हैं. लोग शादी नजदीक आने के बाद ही खरीदारी करते हैं. हालांकि इस बार लग्न में फूल के दामो में उछाल रहेगा. वहीं कैटरिंग कारोबारी हरिंदर कुशवाहा ने बताया कि हम लोग की एक टीम रहती है. जहां कितने लोगों की आवश्यकता है इस हिसाब से बुकिंग होती हैं. यानी प्रति व्यक्ति कम से कम आठ सौ रुपये लेते हैं. वहीं महिलाएं 15 सौ रुपये लेती हैं.
कॉस्मेटिक के बिजनेस में आया उछाल
कॉस्मेटिक आइटम की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है .पप्पू सिंह ने बताया कि स्किन और हेयर केयर क्लीनिक,मेकअप आइटम की कीमतें भी 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होंगी .10 में से हर तीसरा कपल प्री वैडिंग शूट कर रहा है .अगर किसी ने फोटोग्राफी , वीडियो सांग पिक्चराइजेशन और ड्रोन का इस्तेमाल कर शूट करवाना हो तो 50 से 60 हजार रुपये तक खर्च आता है . स्टूडियो के मालिक अखिलेश ने कहा कि मार्केट में इसकी बहुत डिमांड है .
शादी के लग्न
• नवम्बर 17, 22, 24 • दिसम्बर- 2, 4,9, 10, 15
• जनवरी-16, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26
• फरवरी-2, 3, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 18, 20, 22, 24, 25
• मार्च 2, 6, 7, 12, 14