बिहार शिक्षक नियुक्ति का छठा चरण : मेरिट लिस्ट में शामिल सभी आवेदकों को मिलेगा मौका, 25 से काउंसेलिंग

शिक्षा विभाग ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत उन नियोजन इकाइयों में जहां विभिन्न विषयों के लिए बीएड सत्र 2019-20 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एक भी आवेदन नहीं किया है, वहां पूर्व की प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2022 7:49 AM

पटना. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत उन नियोजन इकाइयों में जहां विभिन्न विषयों के लिए बीएड सत्र 2019-20 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एक भी आवेदन नहीं किया है, वहां पूर्व की प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जायेगा. साथ ही मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा.

पूर्व की प्रक्रिया मान्य की जायेगी

यह जानकारी नियोजन इकाइयों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के संदर्भ में दी गयी. दरअसल मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ माध्यमिक और प्राथमिक निदेशालयों के शीर्ष अफसरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई. वर्चुअल मोड में हुई इस बैठक में अन्य मामलों में भी चर्चा की गयी. शिक्षा विभाग के शीर्ष अफसरों ने मार्ग दर्शन देते हुए साफ किया कि जिन विषयों में बाद में शामिल अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किये हैं, वहां पूर्व की प्रक्रिया मान्य की जायेगी. वहां उसी स्टेटस से आगे बढ़ा जायेगा, जो पहले पूरा किया गया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यमिक और प्राथमिक निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया.

25 से 27 के बीच होगी काउंसेलिंग

जानकारी हो कि 2017-19 बैच के बीएड अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षक नियोजन में अंतिम चरणों में शामिल किया गया था. उस समय तक अधिकतर नियोजन इकाइयों ने काउंसेलिंग भी कर ली थी. एक याचिका के संदर्भ में सुनवाई करते हुए बीएड सत्र 2017-19 के अभ्यर्थियों को जून माह के प्रथम पखवारे में शामिल किया गया था. इन लोगों ने आवेदन दिये. अब विभिन्न नियोजन इकाइयों में 25 से 27 के बीच काउंसेलिंग की जानी है. हालांकि इससे पहले 22 जुलाई तक मेधा सूची जारी करनी है.

पटना जिले में मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा कल से

पटना. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पटना जिले के अंतर्गत छठे चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए सत्यापन यानी मूल प्रमाण पत्रों का मिलान 14 जुलाई से किया जायेगा. नगर परिषद मसौढ़ी का 14 जुलाई को सत्यापन कार्यक्रम राजकीय बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में हैं. वहीं नगर पंचायत फतुहआ का व नगर पंचायत खुसरूपुर का सत्यापन भी शास्त्री नगर स्कूल में ही है.

संशोधित समय-सारणी की मांग

पटना नगर निगम, नगर परिषद मोकामा, बाढ़, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ, नगर पंचायत बख्तियारपुर, मनेर में शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण के लिए समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के एक चयनित सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने के कारण मेधा सूची का अनुमोदन नहीं सका है. जिसके कारण मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान जांच से संबंधित गतिविधि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि नगर निगम के लिए 13 जुलाई, नगर परिषद के लिए 14 जुलाई एवं नगर पंचायत के लिए 15 जुलाई निर्धारित प्रमाण पत्र मिलान की जायेगी. इस संबंध में विभाग से संशोधित समय-सारणी की मांग की गयी है. 16 जुलाई को निर्धारित प्रमाण पत्र का मिलान नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version