बिहार में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा, 300 कैंडिडेट को नहीं मिला ज्वाइनिंग लेटर, 79 हज़ार पद अब भी खाली

बिहार में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा हो गया है. जो नियोजन इकाइयां छूट गई थी, उनके अंतिम चरण में ज्वाइनिंग लेटर बांटने का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. इसके बावजूद यहां कई शिक्षक अभ्यर्थी निराश रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 10:34 AM

पटना. बिहार में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा हो गया है. जो नियोजन इकाइयां छूट गई थी, उनके अंतिम चरण में जॉइनिंग लेटर बांटने का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. इसके बावजूद यहां कई शिक्षक अभ्यर्थी निराश रहे. दरअसल, अंतिम चरण के कार्यक्रम में जिन नियोजन इकाइयों में प्रक्रिया चल रही थी, आरंभिक सूचना के मुताबिक वहां 300 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिल पाया.

हाईस्कूल-प्लस टू के 30 हजार पद शामिल

छठे चरण के तहत 1.22 लाख शिक्षक पदों में से लगभग 79 हजार खाली रह गये हैं. इनमें प्रारंभिक के 49 हजार पदों के अलावा हाईस्कूल-प्लस टू के तक़रीबन 30 हजार पद शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नियोजन प्रक्रिया लंबे समय तक चलने के कारण कई योग्य शिक्षक नौकरी की उम्मीद खो बैठें और दूसरे राज्यों और दूसरे काम में लग गये. यही वजह रही कि विभाग को इतने काम शिक्षक मिल पाये.

खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

दरअसल, जुलाई 2019 में छठे चरण के तहत राज्य के 72000 प्रारंभिक स्कूलों में 90 हजार 762 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. दो-तीन बार में 41 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हुई थी. प्राथमिक निदेशालय ने सभी 9000 नियोजन इकाइयों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी, जिसके कारण 29 जुलाई 2022 को छूटी हुई.

एक और नियुक्ति कार्यक्रम रखा

बताया जाता है कि नियोजन इकाइयों के लिए एक और नियुक्ति कार्यक्रम रखा गया. इसकी 75 नियोजन इकाइयों में निर्धारित किया गया था कि 7 से 10 सितम्बर तक ज्वाइनिंग लेटर बांट दिये जाएंगे. इसके पहले काउंसिलिंग सह प्रमाण पत्रों का मिलान होना था, जिसके लिए 26 अगस्त की तारीख तय की गई थी. योग्य अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में कुल आमद ही 300 से कम रही.

Next Article

Exit mobile version