बिहार में अगले साल सरकारी स्कूलों में होंगी साठ दिन की छुट्टियां, जानें कौन सा अवकाश हुआ बंद
अगले साल स्कूलों में 60 दिन के अवकाश घोषित किये गये हैं. सोमवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि चूंकि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, इसलिए यह अवकाश तालिका उन पर भी लागू होगी.
पटना. शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों /मकतबों के लिए वर्ष 2024 के लिए अवकाश तालिका जारी कर दी है. अगले साल स्कूलों में 60 दिन के अवकाश घोषित किये गये हैं. सोमवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि चूंकि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, इसलिए यह अवकाश तालिका उन पर भी लागू होगी. शिक्षा विभाग ने माना है कि प्रत्येक साल प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अध्यापन हो.
तीस दिन का ग्रीष्मावकाश होगा
अधिसूचना के मुताबिक तीस दिन का ग्रीष्मावकाश होगा. छठ की छुट्टी तीन दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी सप्तमी सहित तीन दिन, ईद उल जोहा बकरीद और ईद की तीन-तीन दिन और होली की दो दिन की छुट्टी निर्धारित की गयी है. जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों (अल्पसंख्यक सहित) सभी स्कूल अवकाश तालिका के हिसाब से ही बंद रहेंगे. सरकारी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भी इसी अवकाश तालिका का पालन करेंगे. यदि कोई विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को भी साप्ताहिक अवकाश घोषित करना चाहते हैं, तो वह जिला पदाधिकारी से अनुमति लेकर ऐसा कर सकते हैं.
2024 कैलेंडर वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टी तालिका
अधिसूचना के अनुसार शिक्षा विभाग ने 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टी तालिका सोमवार को जारी कर दी है. छुट्टी तालिका में इस बार कई बदलाव किये गये हैं. रक्षाबंधन की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है. यही नहीं जन्माष्टमी, महाशिवरात्री, तीज और जिउतिया की छुट्टी को भी खत्म कर दिया गया है, लेकिन ईद और बकरीद में 3-3 दिन की छुट्टी दी गयी है. 10, 11 और 12 अप्रैल को ईद की छुटी और 18, 19 और 20 जून को बकरीद की छुट्टी दी गयी है. 17 और 18 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे.
ये अवकाश हुआ बंद
बिहार के सरकारी स्कूलों में अगले साल 2024 में कब-कब छूट्टी रहेगी इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अवकाश तालिका जारी कर दी है. पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए एक तरह की अवकाश तालिका पहली बार जारी की गई है, जिसमें कई तरह के बदलाव किये गये हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टी तालिका के अनुसार 2024 में रक्षाबंधन-महाशिवरात्री-जन्माष्टमी-तीज-जिउतिया की छुट्टी खत्म कर दिया गया है.
Also Read: बिहार: हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो की मौतगर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों का
गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों का कर दिया गया है. 15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी अन्य दिनों की तरह स्कूल आते रहेंगे. 2023 में तीज के लिए 2 दिन और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी दी गयी थी, लेकिन अब 2024 में तीज और जिउतिया पर मिलने वाली छुट्टी को खत्म कर दिया गया है. यहां तक की रक्षा बंधन, महाशिवरात्री, जन्माष्टमी में भी छुट्टी नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए अवकाश तालिका जारी कर दी है. साल में कुल 60 दिन का अवकाश दिया गया है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की गयी है. देखिये किस किस पर्व त्योहार में स्कूल बंद रहेंगे.
अवकाश तालिका इस प्रकार है-
अवकाश का नाम- अवकाश की संख्या
गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिन- 17 जनवरी
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
संत रविदास जयंती- 24 फरवरी
शब-ए-बारात- 26 फरवरी
बिहार दिवस- 22 मार्च
होली- 26 और 27 मार्च
गुड फ्राइडे- 29 मार्च
ईदु उल फितर- 10,11 और 12 अप्रैल
भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस- 14 अप्रैल
ग्रीष्मावकाश- 15 अप्रैल से 15 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 23 मई
ईदुल-जोहा(बकरीद)- 18,19 और 20 जून
कबीर जयंती – 22 जून
मुहर्रम- 17 और 18 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
चेहल्लुम – 25 अगस्त
हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन- 16 सितंबर
दुर्गापूजा सप्तमी- 10, 11 और 12 अक्तूबर
दीपावली- 31 अक्तूबर
छठ पूजा- सात, आठ और नौ नवंबर
क्रिसमस- 25 सितंबर