Loading election data...

पटना में बिहटा-सरमेरा पुल का गिरा स्लैब, बाल-बाल बचे मजदूर, जांच के आदेश

पटना के नौबतपुर में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां पुल निर्माण के दौरान स्लैब अचानक नीचे गिर गया. राहत की बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 9:20 PM

पटना. पटना के नौबतपुर में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां पुल निर्माण के दौरान स्लैब अचानक नीचे गिर गया. राहत की बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कई मजदूरों की जाने जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने इसे विभाग और कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही बताया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.

विभागीय जांच के आदेश 

बिहटा-सरमेरा पथ का निर्माण नौबतपुर में चल रहा है. सोमवार को निर्माणाधीन पुल का स्लैब चढ़ाया जा रहा था, तभी अचानक फिसल जाने के कारण बीच का हिस्सा नीचे गिर गया. इस हादसे के विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बीच से टूटकर स्लैब का हिस्सा गिरा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है.

1916 करोड़ रुपये से हो रहा है निर्माण 

गौरतलब है कि फिलहाल इस सड़क के डुमरी और सदीसोपुर में दो रेलवे ओवरब्रिज सहित एप्रोच रोड का निर्माण बाकी है. इसे तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी को बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों ने निर्देश दिया है. 94 किमी लंबी इस स्टेट हाइवे का निर्माण करीब 1916 करोड़ रुपये से हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल के निरीक्षण और उनके निर्देशों के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयी है.

Next Article

Exit mobile version