पटना में नमाज के बाद ‘अतीक अमर रहें’ का नारा लगाने वाला शख्स कौन है? जानिए परिवार ने क्या कहा..
पटना के जामा मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के बाद अचानक कुछ लोग अतीक अहमद अमर रहें के नारे लगाने लगे. वहीं योगी और मोदी के विरोध में नारेबाजी की. इस नारेबारी की शुरुआत करने वाले रईस के बारे में जानिए. परिवार ने क्या कहा यहां पढ़िए..
Patna Jama Masjid News: पटना स्थित जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को नमाज के बाद कुछ लोगों ने अतीक-अशरफ के समर्थन में नारेबाजी की. नमाज के बाद कुछ लोगों ने ‘अतीक अहमद अमर रहें‘ (Atiq Ahmed Slogan)के नारे लगाये. योगी-मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की. यह देख मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों की भीड़ लग गयी. वायरल हो रहे वीडियो में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ लोग ‘अतीक अहमद अमर रहें’ के नारे लगाते रहे. मगर, जैसे ही इसकी जानकारी तैनात पुलिस पदाधिकारियों को हुई, तो वे मौके पर पहुंच गये. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही नारे लगाने वाले सभी वहां से निकल गये. वहीं जब ऐसी घटना की जानकारी फैली तो मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोग सामने आए और इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये किसी व्यक्ति की करतूत हो सकती है.
नारेबाजी करने वाले की पटना जंक्शन के पास ही है दुकान
अतीक के समर्थन में नारेबाजी कर रहे रईस अंसारी उर्फ रईस गजनबी हैं. पटना जंक्शन के पास ही उसकी दुकान है. रईस अंसारी ने कहा कि आज हमने अल्लाह से दुआ की है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शहादत को कबूल फरमाएं. आरोप लगाया कि उनको योगी सरकार ने प्लान करके मरवाया है. अतीक अहमद शहीद हुए हैं…रोजा के समय उसको अपराधियों के जरिये मरवाया है.
Also Read: पटना के फेमस कारोबारी ने की आत्महत्या, बेटी को फोन किया और पंखे से झुलकर दे दी जान, मौत की गुत्थी उलझी
रईस के भाई बोले
नारेबाजी कर रहे रईस ने कहा कि अगर उसने गलत काम किया है, तो कोर्ट है. पुलिस ने कोर्ट में लिखकर उसकी रिमांड लिया था. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी. उसे सजा होती. फांसी पर चढ़ा दिया जाता, तो हमलोग कुछ नहीं बोलते. वहीं, रईस के भाई मो शाहनवाज ने कहा कि पिछले 20 सालों से उनका रईस से कोई वास्ता नहीं है. रईस की मानसिक स्थिति खराब है.
अतीक का मामला यूपी का, वहां की सरकार समझे : मो फैसल इमाम
वहीं इस बयान पर जामा मस्जिद, पटना की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मो फैसल इमाम का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि अतीक का मामला यूपी का है. वहां की सरकार समझे और वहां के लोग समझें. हमारे यहां नीतीश जी की सरकार है, जिनका लॉ इन ऑर्डर काफी बेहतरीन है. इनसे अच्छा मुख्यमंत्री बिहार में न था, न है और न पूरे हिंदुस्तान में होगा. उन्होंने कहा है कि किसी भी पागल व्यक्ति द्वारा किसी तरह का बयान देने से हम इत्तेफाक नहीं रखते. ऐसे बयानों का मुसलमान भाई बिल्कुल समर्थन नहीं करते.
Published By: Thakur Shaktilochan