रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराये बिना भी अब बदल सकते हैं यात्रा की तारीख, बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन

ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसिल कराये बिना अब यात्रा की तारीख बदली जा सकती है. अचानक से यात्रा की प्लानिंग बदलने वालों को इस नयी सुविधा से राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2021 1:52 PM

भागलपुर. ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसिल कराये बिना अब यात्रा की तारीख बदली जा सकती है. अचानक से यात्रा की प्लानिंग बदलने वालों को इस नयी सुविधा से राहत मिलेगी. कभी-कभी अंतिम समय में प्लान बदल जाने से यात्री के पास टिकट कैंसिल कराने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता है.

टिकट कैंसिल कराने पर पैसा कट जाता है. पर अब ऐसा नहीं है. रेलवे के नये नियम के मुताबिक अब दूसरा विकल्प आ गया है. ट्रेन यात्रा को प्रीपोन या पोस्टपोन कर सकते हैं. चाहें तो यात्रा का बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं.

सिर्फ एक बार बदली जा सकती है यात्रा की तारीख : बुक ट्रेन टिकट में दर्ज यात्रा तारीख को स्थगित करने या उसे बदलने के लिए स्टेशन काउंटर पर जाना होगा. यात्रा की तारीख में एक टिकट पर केवल एक ही बार परिवर्तन करवा सकते हैं. चाहे वह टिकट कंफर्म हो या आरएसी या वेटिंग.

बुक टिकट में यात्रा की तारीख बदलवाने की सूरत में टिकट को रिजर्वेशन काउंटर में सरेंडर करना होगा. ध्यान रखना होगा कि यात्रा की तारीख में बदलाव ट्रेन के खुलने से दो दिन पहले करवायें. यह सुविधा केवल ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है. ऑनलाइन बुक टिकटों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.

बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन

यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदल सकते हैं. रेलवे उस सूरत में बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव की अनुमति नहीं देता है जब टिकट ऑफलाइन मोड में बुक किया गया हो. जिसने आइआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक कराया होगा, वही यात्री ट्रेन के रवानगी से 24 घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव कर सकते हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version