26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे विमान, जानिये कब से शुरू होगी हवाई सेवा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन को हवाई सेवा व रनवे से संबंधित रिपोर्ट जल्द तैयार करनी होगी, जिसके बाद मार्च से वायु सेवा शुरू हो सकती है.

भागलपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भागलपुर से छोटे वायुयान का परिचालन मार्च में शुरू करने का प्रयास किया जायेगा.

साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व राज्य सरकार से समन्वय कर विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की सभी बाधाएं दूर की जायेंगी.

चौबे स्थानीय परिसदन में सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने डीएम के साथ हवाई सेवा शुरू करने को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमालयन व एयरो एविएशन विमान का ट्रायल होगा. बताया कि यह ट्रायल 18 सितंबर को ही होना था, लेकिन रनवे की हालत खराब रहने के कारण नहीं हो पाया था. तीन माह के अंतराल में रनवे तैयार किया गया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन को हवाई सेवा व रनवे से संबंधित रिपोर्ट जल्द तैयार करनी होगी, जिसके बाद मार्च से वायु सेवा शुरू हो सकती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें