Smart Bihar: राज्य में 5100 करोड़ की लागत से 8 स्टेट हाइवे काे बनाया जायेगा बेहतर, 14 जिलों को मिलेगा लाभ

बिहार में 5100 करोड़ रुपये की लागत से आठ स्टेट हाइवे की चौड़ाई बढ़ेगी और एक पुल बनाया जायेगा. इसका सीधा फायदा 14 जिलों के लोगों को मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 5:16 AM

पटना. राज्य में करीब 5100 करोड़ रुपये की लागत से आठ स्टेट हाइवे की चौड़ाई बढ़ेगी और एक पुल बनाया जायेगा. इसका सीधा फायदा 14 जिलों के लोगों को मिलेगा. इसमें सुपौल, अररिया, सारण, सिवान, बक्सर, गया, नवादा, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर, भागलपुर, बांका और मुजफ्फरपुर के लोगों को मिलेगा.

बीएसआरडीसीएल को अपनी मंजूरी दे दी है

इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमिटी ने बिहार स्टेट रोड डवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) को अपनी मंजूरी दे दी है. अब एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) की मदद से बीएसआरडीसीएल ऋण लेकर सभी स्टेट हाइवे का निर्माण नये साल की शुरुआत में शुरू कर सकेगा. साथ ही इन सड़कों का निर्माण 2025 तक पूरा होने की संभावना है.

राजमार्ग मंत्रालय से इस संबंध में मंजूरी आवश्यक थी

सूत्रों के अनुसार एडीबी के प्रतिनिधिमंडल ने 31 मार्च 2022 को पटना में पथ निर्माण विभाग और बीएसआरडीसीएल के आला अधिकारियों से सभी आठ सड़क परियोजनाओं के संबंध में बातचीत की थी. प्रतिनिधिमंडल के सामने उन परियोजनाओं के लिए ऋण देने की पेशकश की गई थी. इसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस संबंध में मंजूरी आवश्यक थी.

इन परियोजनाओं पर शुरू होगा काम

  • 1. सुपौल और अररिया जिले में करीब 53.5 किमी लंबाई में एसएच-92 का निर्माण गणपतगंज-प्रतापगंज-छातापुर और परवाहा रोड के बीच होगा.

  • 2. सारण और सिवान जिले में करीब 71.6 किमी लंबाई में छपरा-मांझी-दरौली गुठनी रोड का निर्माण होगा.

  • 3. बक्सर जिले में करीब 80 किमी लंबाई में ब्रह्मपुर-इटारही-सरेंजा-जलिलपुर रोड की कनेक्टिविटी बक्सर और सम्डा को दी जायेगी. इसके लिए बक्सर-इटारही रोड और उजियारपुर-सम्डा रोड की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी.

  • 4. गया और नवादा जिले में करीब 41.6 किमी लंबाई में बाणगंगा-जेठियन-बिंदुस रोड को शामिल किया गया है.

  • 5. भोजपुर जिले में करीब 32.3 किमी लंबाई में आरा-इकौना-खैरा-सहार रोड को बेहतर बनाया जायेगा.

  • 6. मधुबनी जिले में करीब 41.1 किमी लंबाई में मधुबनी-राजनगर-बाबुबरही-खुटौना रोड को बेहतर बनाया जायेगा.

  • 7. मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में करीब 51.35 किमी लंबाई में एसएच-52 को बेहतर बनाया जायेगा. इसमें सीतामढ़ी-पुपरी-घोघराहा-बसिस्ठा-बेनीपट्टी रोड शामिल है.

  • 8. मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में करीब 58 किमी लंबाई में असरगंज-शंभुगंज-इंगलिश मोड़-पुनसिया-धोरैया रोड शामिल है.

  • 9. मुजफ्फरपुर जिले में हाइलेवल पुल और हथौड़ी-अटहर-बवनगामा-औरारी के बीच एप्रोच रोड बनेगा.

Next Article

Exit mobile version