स्मार्ट सिटी: चार बड़ी योजनाओं से बदल जायेगी पटना जंक्शन के सामने की तस्वीर, जानें सरकार की पूरी प्लानिंग…

Bihar News एजेंसी भी फाइनल हो चुकी है. 400 मीटर वाले पाथ-वे में 303 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे जंक्शन से मल्टी पार्किंग व 110 मीटर सब-वे ऊपर गामी होंगे. इसमें दो लेन में स्वचालित ट्रैक होंगे, जबकि दो लेन सामान्य होंगे. 69 करोड़ की योजना 2024 में पूरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2021 8:50 AM

पटना. आने वाले दिनों में पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम जमीन पर तेजी से दिखने लगेंगे. इस वर्ष के अंत तक कई प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो रहे हैं. इनमें विभिन्न सड़क मार्गों से पटना रेलवे जंक्शन का कनेक्शन, अंडरग्राउंड सब-वे, मल्टी पार्किंग का ऊपर से फ्लाइओवर कनेक्शन और बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग के ऊपर कैफेटेरिया बनाने आदि का काम पूरा किया जायेगा. इनमें कई योजनाओं की निर्माण एजेंसी फाइनल हो गयी है, जबकि कई योजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी हैं.

वहीं कई प्रोजेक्टों का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सभी योजनाओं को एक साथ देखें, तो अधिकतम दो से तीन वर्षों में अधिकांश प्रोजेक्ट पूरे हो जायेंगे, जिससे पटना जंक्शन के साथ जाम हटने और आवागमन आसान होगा. जंक्शन से मल्टी पार्किंग और फिर आगे बकरी बाजार तक बनने वाले पाथ-वे का निर्माण बिहार राज्य पुल निगम करेगा. एजेंसी भी फाइनल हो चुकी है. 400 मीटर वाले पाथ-वे में 303 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे जंक्शन से मल्टी पार्किंग व 110 मीटर सब-वे ऊपर गामी होंगे. इसमें दो लेन में स्वचालित ट्रैक होंगे, जबकि दो लेन सामान्य होंगे. 69 करोड़ की योजना 2024 में पूरी होगी.

12. 71 करोड़ का हुआ भुगतान, गंगा पाथ-वे से जुड़ जायेगा अटल पथ

पटना. अटल पथ फेज दो के निर्माण में जमीन की बाधा अब खत्म हो गयी है. सड़क निर्माण के लिए एफसीआइ से 1.13 एकड़ जमीन मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम ने 12.71 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. यह राशि पटना डीएम को दे दी गयी है. राशि भुगतान होने के बाद एफसीआइ की जमीन सड़क निर्माण के लिए मिलेगी. अटल फेज दो में 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. इसे गंगा पथ में मिलाने की योजना है.

तीन गोदाम टूटेंगे : सड़क निर्माण के लिए मिलने वाली जमीन पर एफसीआइ के तीन पुराने गोदाम हैं, जो जर्जर स्थिति में है. सड़क बनाने के लिए उसे तोड़ा जायेगा. दीघा में फ्लाइओवर का निर्माण हो चुका है. उससे आगे सड़क निर्माण के लिए जमीन की समस्या बाधक थी. सड़क निर्माण के लिए 1.13 एकड़ जमीन की जरूरत है. अब वह बाधा दूर हो गयी है. जमीन ट्रांसफर होने के बाद गोदाम तोड़ने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा.

Also Read: Bihar News: बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों का निबटारा वाट्सएप पर होगा, इस दिन से होगी शुरुआत

मल्टी पार्किंग के ऊपर कैफेटेरिया

इस ट्रांजिट हब में जी प्लस दो मंजिला भवन स्टेशन के पास खाली पड़े बकरी बाजार में बनाया जायेगा. नीचे बस पार्किंग और ऊपर ऑटो व कार पार्किंग होगी. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो रही है. जमीन खाली पड़ी हुई है. जंक्शन पर वेटिंग हाल की तर्ज पर लोगों की सुविधा के लिए मल्टी पार्किंग के सबसे ऊपर के तल्ले पर कैफेटेरिया बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. इससे लोगों को जंक्शन पर आने या ट्रेन का इंतजार करने के लिए आदि की सुविधा मिलेगी.

फ्लाइओवर से मल्टी पार्किंग का कनेक्शन

इन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसमें योजना है कि आम लोग अंडरग्राउंड सब-वे से पार्किंग पर आएं, जबकि वाहनों के आवागमन को और आसान करने के लिए जीपीओ से स्टेशन की तरफ जाने वाले फ्लाइओवर से मल्टी पार्किंग को ऊपर-ऊपर जोड़ा जायेगा. इससे मल्टी पार्किंग वाहन लगाने और फिर अंदर सब-वे स्वचालिच ट्रैक के माध्यम से लोग जंक्शन पर पहुंच जायेंगे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version