17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती से स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर बेहाल, हर दिन तीन से चार पावर सब स्टेशन होते हैं ठप

सुबह में उठने के साथ ही बिजली विभाग के शट डाउन से शहरवासियों की दिनचर्या खराब बिगड़ गयी है. विभागीय आकड़ों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से हर दिन तीन से चार पावर सब स्टेशन को बंद किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर. सुबह में उठने के साथ ही बिजली विभाग के शट डाउन से शहरवासियों की दिनचर्या खराब बिगड़ गयी है. विभागीय आकड़ों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से हर दिन तीन से चार पावर सब स्टेशन को बंद किया जा रहा है. हालत ये है कि पावर स्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित करने का समय सुबह 6 बजे या 7 बजे से शुरू होता है. इससे घरेलू मोटर से लेकर लोगों के किचेन तक का काम ठप हो जा रहा है.

पिछले 13 दिनों में 35 पावर सबस्टेशन से हुई बिजली की आपूर्ति ठप

आकड़ों के अनुसार, पिछले 13 दिनों में 35 पावर सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति ठप हुई है. औसतन हर दिन बिजली कटौती से करीब 30 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं. पिछले दो सप्ताह से लगातार सुबह में बिजली कट होने की समस्या बनी है. इस कारण लोगों को दफ्तर जाने से लेकर बच्चों को स्कूल और कोचिंग जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रचंड गर्मी में हर दिन छह से आठ घंटे बिजली संकट का लोग सामना कर रहे हैं.

स्मार्ट सिटी और आरसीडी के बहाने शटडाउन

पिछले 13 दिनों के आकड़ों के अनुसार, 38 बार अलग-अलग पावर सब स्टेशन को शटडाउन में डाला गया है. हर दिन बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी के कार्य व पथ निर्माण विभाग के कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी जाती है. इन सभी विभागों के बीच शहरवासी समस्या झेल रहे हैं. जलजमाव व खतरनाक गड्ढों के साथ अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कारण लोगों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.

इन पावर सबस्टेशन से जुड़े एरिया में अधिक परेशानी

पावर सब स्टेशन मिस्कॉट, सिटी पार्क, माड़ीपुर, नया टोला इससे जुड़े एरिया में हाल के दिनों में सबसे अधिक बिजली कटौती की समस्या बनी है. बिजली विभाग की सबसे बदहाल स्थिति यह है कि पहले से जारी सूचना के अनुसार तय समय पर बिजली कट कर दी जाती है, लेकिन तय समय पर बिजली व्यवस्था नहीं बहाल होती है. यदि दोपहर दो बजे बिजली सप्लाई चालू होनी है, तो मोहल्लों में शाम पांच बजे तक बिजली आती है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें