15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart City Patna: 264 करोड़ रुपये से सैदपुर नाले पर बनेगी सड़क, पथ निर्माण विभाग ने तैयार की डीपीआर

264 करोड़ रुपये से सैदपुर नाले पर सड़क बनेगी. दोनों तरफ साढ़े छह-छह मीटर की सड़क, बीच में तीन मीटर ओपन रहेगा. पटना के अशोक राजपथ के विकल्प के तौर पर पहाड़ी से लेकर सैदपुर तक सड़क की निर्माण होगी.

पटना. राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण नालों में से एक सैदपुर नाले पर सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है. पथ निर्माण विभाग के बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इस सड़क के निर्माण की तैयारी की जा रही है. बीएसआरडीसी की ओर से तैयार डिजाइन के अनुसार सैदपुर नाला पूरी तरह कवर नहीं होगा. इसमें बीच के तीन मीटर के एरिया को ओपन रखना है. पूरे प्रोजेक्ट की लागत 264 करोड़ 72 लाख के आसपास होगी. फिलहाल प्रोजेक्ट पर केवल कैबिनेट की स्वीकृति बाकी है.

दोनों तरफ साढ़े छह-छह मीटर चौड़ी सड़क

सैदपुर नाले पर बनने वाली सड़क की डिजाइन आम नालों पर बनी सड़क की डिजाइन से अलग रखी गयी है. इस नाले को पूरी तरह नहीं पाटा जायेगा, बल्कि बीच में तीन मीटर एरिया को खुला रखा जायेगा, जो स्टील से कवर रहेगा. खुला क्षेत्र रखने के पीछे कारण है कि नाले की नियमित सफाई होती रहे, नाला जाम नहीं हो और शहर में जल जमाव की समस्या नहीं रहे. इसके साथ ही नाले के दोनों तरफ साढ़े छह-छह मीटर चौड़ी सड़क रहेगी. इससे आवागम आसानी से होगा. पूरे प्रोजेक्ट की लंबाई पांच किलोमीटर के आसपास है.

सीधे साढ़े तीन लाख लोगों को फायदा

इस नाले पर सड़क बन जाने से वैसे तो पूरे शहर हो फायदा होगा, मगर सीधे तौर पर इसके आस पास के साढ़े तीन लाख लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा होगी. यह सड़क सैदपुर के पास वार्ड 48 के शिवम अपार्टमेंट से पहाड़ी तक बनेगी. इस दौरान वार्ड 48, 47, 50, 54 और 56 के लोग सीधे इस सड़क से जुड़ जायेंगे.

अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती

निर्माण शुरू होने के दौरान प्रशासन को इस नाले के आस पास से अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती होगी. वर्तमान की स्थिति के अनुसार शनिचरा पुल से लेकर बकरी मंडी तक सैदपुर नाले पर काफी अतिक्रमण है.

अशोक राजपथ पर कम होगा वाहनों का दबाव

सैदपुर नाले पर सड़क बनने से अशोक राजपथ पर वाहनों का दबाव कम होगा. सिटी क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को सुविधा होगी और जाम की परेशानी भी कम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें