पटना. एक महीने तक बंद रहने के बाद बीते शनिवार से डीटीओ कार्यालय में स्मार्ट कार्ड की प्रिन्टिंग फिर से चालू हुई है. मामले से जुड़े अधिकारी और कर्मियों द्वारा अगले चार-पांच दिनों में इसके बैकलॉग को खत्म करने का दावा किया जा रहा है. उनकी मानें तो डाक से 15 दिनों के भीतर सभी लोगों तक उनका स्मार्ट कार्ड पहुंचा दिया जायेगा.
कार्ड की प्रिन्टिंग बंद होनेे के कारण तीन हजार से अधिक स्मार्ट कार्ड पेंडिंग हो गये थे. शनिवार को इनका तेजी से प्रिन्टिंग शुरू की गयी लेकिन कार्ड का विशेष पेपर खत्म हो जाने से इनमें से लगभग आधे ही प्रिन्ट किये जा सके.
पेपर के लिए डीटीओ की तरफ से परिवहन विभाग को लिखा गया है और पेपर मिलते साथ ही फिर से तेजी से प्रिन्टिंग शुरू की जायेगी. अगले तीन-चार दिनों में पेपर आने और बैकलॉग खत्म हो जाने की बात कही जा रही है. प्रिन्टिंग के साथ ही डाक से इन्हें लोगों के पते पर भेजने का काम भी शुरू हो गया है.
स्मार्ट कार्ड की प्रिन्टिंग बंद होने की वजह पिछले डीटीओ का तबादला रहा. चूंकि नये डीटीओ के पदग्रहण करने में कुछ समय लगा और उनके आने के बाद भी उनका आइडी चालू होने में थोड़ा समय लगा.
इसलिए लगभग एक महीना स्मार्ट कार्ड की प्रिन्टिंग बंद रही. इसके कारण इस दौरान जिन लोगों का आरसी और डीएल बना, वह ऑनलाइन तो डाउनलोड हो जा रहा था. लेकिन लोगों के घर नहीं पहुंच रहा था. कई लोग तो इस संबंध में जानकारी लेने के लिए डीटीओ ऑफिस का भी चक्कर लगा चुके हैं.
Posted by Ashish Jha