भागलपुर में तेजी से लग रहा स्मार्ट मीटर, बॉक्स नहीं लगाने पर बिल में जोड़कर वसूला जायेगा चार्ज, जानें पूरी बात
स्मार्ट मीटर के जरिये बकायेदारों का बकाया बिजली कंपनी अब ब्याज के साथ वसूलेगी. व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए कैपेसिटर लगाना अनिवार्य किया गया.
भागलपुर में तेजी से स्मार्ट मीटर लगये जा रहे है. स्मार्ट मीटर के जरिये बकायेदारों का बकाया बिजली कंपनी पहले से ही वसूल रही है. अब पिछली बकाया राशि पर ब्याज भी वसूलेगी. विद्युत विनियामक आयोग की गाइडलाइन का हवाला देकर बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हर महीने की 17 तारीख को बिल जारी होता है और इसमें अब बकाया राशि का ब्याज भी जुड़ा रहेगा. ब्याज देने से अगर कोई बचना चाहता है, तो वह एकमुश्त बकाया राशि जमा कर सकता है. तब हर दिन बकाया राशि न तो बैलेंस से कटेगा और न ही इस पर ब्याज लगेगा. जिस किसी उपभोक्ता का बिल बकाया है, उसे इस पर लोड कर दिया गया है. बकाया राशि हर दिन के हिसाब से मीटर के बैलेंस से काटी जा रही है, ताकि यह 300 दिनों में पूरी हो सके.
कैपेसिटर चार्ज भी वसूल कर रही है कंपनी
शहर में बिजली कंपनी व्यवसायिक उपभोक्ताओं से कैपेसिटर चार्ज वसूल करनी शुरू कर दी है. यह बिल में अब हर महीने जुड़कर आयेगा. अधिकारी के अनुसार जिन उपभोक्ताओं ने अपनी दुकानों में कैपेसिटर लगा लिया है, उनके बिलों में यह चार्ज नहीं जुड़ेगा. उन्होंने व्यवसायिक उपभोक्ताओं से कैपेसिटर बॉक्स लगाने को कहा है. यह एक प्रकार का उपकरण है, जिसकी मदद से वोल्टेज को नियंत्रित रखा जा सकता है. इससे लाइन लॉस को काफी कम होता है और बिजली के बिल में भी कटौती होती है. यह मुख्य लाइन से आने वाली बिजली सभी घरों में बराबर बांटता है. इसकी मदद से घरेलू उपकरणों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.
घरेलू बिजली का लोड बढ़ा, तो देना होगा चार्ज
यदि घरेलू बिजली का लोड नहीं बढ़वाया गया है और इसके उपयोग के दौरान लोड बढ़ गया तो इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा. बता दें कि बिजली कंपनी ने लोड एक्सेस डिमांड चार्ज वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. जाने-अंजाने अगर लोड बढ़ता है, तो हर महीने जारी होने वाली बिल में चार्ज जुड़कर आ जायेगा और इसका भुगतान बिल के साथ करना होगा. अधिकारी के अनुसार इस चार्ज से कोई अगर बचना चाहते हैं, तो घरों के लोड का आकलन कर इसे बढ़वा सकता है. तब यह चार्ज नहीं लगेगा.