23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter का सर्वर हो गया है ठप तो चिंता मत कीजिए, इन आसान तरीकों से कर सकते हैं रिचार्ज

Smart Meter: बिहार में बीते आठ दिनों से स्मार्ट मीटर एप काम नहीं कर रहा, जिसकी वजह से लोगों को रिचार्ज करने में काफी परेशानी हो रही है। हम आपको बिना स्मार्ट मीटर एप के रिचार्ज के तरीकों के बारे में बताएंगे।

Smart Meter: बिहार में बीते आठ दिनों से स्मार्ट मीटर का सर्वर ठप पड़ा हुआ है। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप खुल नहीं रहा जिसकी वजह से लोगों को बिल देखने व रिचार्ज करने की बड़ी समस्या हो रही है। बिहार में अधिकांश बिजली उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से ही रिचार्ज करते हैं। अब ऐसे में बीते 8 दिनों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एप के बिना भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। 

सुविधा एप से कर सकते हैं रिचार्ज

Whatsapp Image 2024 11 06 At 10.06.01 Am
Smart meter का सर्वर हो गया है ठप तो चिंता मत कीजिए, इन आसान तरीकों से कर सकते हैं रिचार्ज 2

बता दें, बिहार में स्मार्ट मीटर का रिचार्ज उपभोक्ता बिजली कंपनी के बिल जमा काउंटर से भी करा सकते हैं। इसके अलावा साउथ बिहार की वेबसाइट और सुविधा एप के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। निजी एजेंसी ओरेंज पे से भी रिचार्ज किया जा सकता है। बीते आठ दिनों से उपभोक्ताओं को बिजली खपत की जानकारी उसकी एप पर नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आप औसत बिजली खपत के अनुसार अपना रिचार्ज कर सकते हैं। गर्मी की तुलना कुछ कम भी रिचार्ज कर सकते हैं। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप पर रिचार्ज की सुविधा कबतक बहाल होगी इस पर बिजली कंपनी के कोई अधिकारी ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें