20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरों के बाद अब गांव की बारी, बिहार के ग्रामीण इलाकों में आज से लगाये जायेंगे स्मार्ट प्री पेड मीटर

अब ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाये जायेंगे. शहरी इलाके के बाद बिजली कंपनियों की नजर ग्रामीण इलाकों की ओर है. 3667 करोड़ की लागत से 36 लाख स्मार्टप्री पेड मीटर इंस्टालेशन योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को करेंगे.

पटना. अब ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाये जायेंगे. शहरी इलाके के बाद बिजली कंपनियों की नजर ग्रामीण इलाकों की ओर है. 3667 करोड़ की लागत से 36 लाख स्मार्टप्री पेड मीटर इंस्टालेशन योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उर्जा प्रक्षेत्र के 15871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात जनता को देंगे. इसमें 2635.30 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ होगा.

ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अवसर पर ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ भी करेंगे. बोर्ड कॉलोनी स्थित ऊर्जा सभागार में आयोजित इस समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर ऊर्जाविभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा शुभारंभ

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्टप्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्य का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस योजना की कुल लागत 3 666.67 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ब्रेडा की 1579.37 करोड़ की लागत से ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट योजना और सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. 11.55 करोड़ की लागत से बने ग्रिड कनेक्टेड फ्लोटिंग पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.

कई योजनाओं को करेंगे लोकार्पण 

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत 92.71 करोड़ की लागत से दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत 182.84 करोड़ की लागत से पटना, भागलपुर, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में निर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे. समारोह में बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के 1099.42 करोड़ रुपये की लागत से पटना क्षेत्र में बने नये ग्रिड उपकेंद्र और संबद्ध संचरण लाइनों का उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी की 1164.05 करोड़ रुपये की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे.

नयी बिल्डिंग में बैठेंगे विभागीय मंत्री

मुख्यमंत्री विद्युत भवन परिसर में नवनिर्मित तीसरे भवन का लोकार्पण भी करेंगे. इस नये भवन में ही अब विभागीय मंत्री का कार्यालय व कक्ष शिफ्ट होगा. इसके दूसरे तल्ले पर नॉर्थबिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को स्थानांतरित किये जाने की योजना है. भवन के अन्य फ्लोर पर जिम व कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें