भागलपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 11 जगहों पर स्मार्ट शौचालय बनाये जायेंगे. इसके लिए काम भी शुरू हो गया है. नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी डॉ योगेश कुमार सागर ने स्मार्ट सिटी की टीम काे शहर के प्रमुख स्थानाें पर जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया है.
इनमें से लाजपत पार्क के सामने एक जगह फाउंडेशन भी तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वहीं इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड के पास, नगर निगम कार्यालय परिसर, घंटाघर, जीरोमाइल समेत अन्य इलाकाें में जमीन की तलाश की जा रही है.
इन स्मार्ट शौचालयों में स्वचालित फ्लश होंगे और नलों की टोटियां भी ऐसी लगी होंगी, जो सेंसर युक्त होगी. टोटी के सामने हाथ लाते ही टोटियों से पानी निकलने लगेगा. इसके अलावे खुशबू वाला सुगंधित परफ्यूम में बाथरूम में लगा रहेगा.
जानाकरी के मुताबिक इन स्मार्ट शौचालयों में महिलाओं, बच्चों, निशक्तजनों, तृतीय लिंग समुदाय के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. स्मार्ट शौचालय परिसर में वेटिंग लाउंज भी बनाया जाएगा. गर्भवती माताओं समेत नवजात शिशुओं की सुविधा के लिए अलग से फीडिंग रूम का निर्माण किया जाएगा.