पटना की ट्रैफिक व्यवस्था हुई स्मार्ट, शहर में छह जगहों पर चालू हुई स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, जानें क्यों है खास
पटना के स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी से जारी है. बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पटना के 30 ट्रैफिक प्वाइंट पर अत्याधुनिक एटीसीएस (अडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) लगना है.
पटना के स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी से जारी है. बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पटना के 30 ट्रैफिक प्वाइंट पर अत्याधुनिक एटीसीएस (अडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) लगना है . इसमें छह ट्रैफिक प्वाइंट बाकरगंज तिराहा , बुद्धा कॉलोनी, जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, गोलघर और इन्कम टैक्स गोलंबर पर लगे एटीसीएस को बीते एक सप्ताह के दौरान चालू कर दिया गया है. बचे 24 प्वाइंट पर भी इसे इंस्टॉल करने का काम तेजी से जारी है और अगले दो माह के भीतर इसे पूरा कर चालू कर दिया जायेगा.
ट्रैफिक लोड के अनुसार अपने आप ऑन ऑफ होते रहेगी ग्रीनलाइट और रेडलाइट
पूरी तरह से स्मार्ट और ऑटोमेटेड सिस्टम ट्रैफिक कितना डेंस है, इसको सेंस कर रेड और ग्रीन सिंगल को अपने आप नियंत्रित कर रहा है. ट्रैफिक लोड के अनुसार अपने आप ग्रीनलाइट और रेडलाइट ऑन ऑफ होते रहती है और लोगों को अनावश्यक अधिक देर तक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ रहा है. इस अडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की खासियत है कि इसे मैन्युअली भी संचालित किया जा सकता है.
प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत लगाये जा रहे हैं एटीसीएस
अडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह लग जाने से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने में सहायता मिलेगी और साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी सुनियोजित होगी.साथ ही इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. नागरिकों को जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं पड़ेगा.
Also Read: Bihar: जमीन म्यूटेशन के लिए भटक रहे लोग, समय निर्धारण का अधिकारियों पर असर नहीं,पटना में 68 हजार आवेदन पेंडिंग