Smart Village Bihar: बिहार का पहला स्मार्ट विलेज बांका जिले के रजौन में बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया भी अब शुरू हो गयी है. स्मार्ट विलेज निर्माण के लिए इसकी भूमि का सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया. स्मार्ट विलेज में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी. यहां की सड़कें चकाचक होंगी. जबकि कई अन्य सुविधाओं के लिए इसे जाना जाएगा. जानिए बिहार के स्मार्ट विलेज में किन्हें बसाया जाएगा.
बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत बबरचक गांव में भूमिहीन व वासविहीन लोगों के लिए सूबे का पहला स्मार्ट विलेज का निर्माण किया जायेगा. जिसको लेकर अंचल अमीन सुरेंद्र कुमार राऊत, महमूद आलम व विकास कुमार गुप्ता ने भूमि का नक्शा के हिसाब से सीमांकन व प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया है. जानकारी हो कि 154 भूमिहीन व वासविहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर बसाया जायेगा.
बबरचक गांव में 11 एकड़ सरकारी भूमि पर स्मार्ट विलेज का निर्माण कर सभी सुख सुविधाओं से संपन्न किया जायेगा. इस विलेज में मॉडल विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, जल मीनार, व्यवसायिक परिसर, पार्क, खेल मैदान, चमचमाती सड़कें सहित कई सुख सुविधाएं यहां के निवासियों को मिलेगी. इस कार्य को असली जामा पहनाने को लेकर अंचल कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं.
Also Read: बिहार विधानसभा: नीतीश कुमार की एंट्री पर भाजपा ने जय श्री राम के नारे लगाए,माले ने अदाणी मुद्दे पर BJP को घेरा
स्मार्ट विलेज के सीमांकन व प्लॉटिंग का कार्य शुरू होने से बबरचक गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सीओ मोइनुद्दीन ने कहा कि बबरचक में 11 एकड़ भूमि पर 150 परिवारों को बसाया जायेगा. इसके अलावा 12 परिवारों को बसाने की प्रक्रिया विचाराधीन है. स्मार्ट विलेज के निर्माण को लेकर अंचल अमीन के द्वारा सीमांकन व प्लॉटिंग का कार्य जोरों पर है.
बबरचक में स्मार्ट विलेज निर्माण कार्य में तेजी देखकर यहां के निवासियों को एक उम्मीद जगी है कि अब हमारा गांव पहचान का मोहताज नहीं होगा. इस निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. जिसका जवाब सिर्फ प्रशासन ही दे सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार हमारे गांव में भूमिहीन व वासविहीन लोगों को स्मार्ट विलेज का निर्माण बसा तो रही है, लेकिन सरकार को यहां के पुराने वाशिदों को भी सुख सुविधाएं देनी चाहिए.
बबरचक गांव में पेयजल की समस्या है. बिजली के तार व ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुके हैं, आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय धरासायी हो रहे हैं. इन सभी मूलभूत सुविधाओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. सरकार को पुराने बबरचक के विकास किये बिना स्मार्ट विलेज के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है.
Published By: Thakur Shaktilochan