24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में ट्रेन के पहिए के पास से निकलने लगा धुंआ, ब्रेक बाइंडिंग की वजह से रोकी गयी इंटरसिटी

भागलपुर में मालदा किउल इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में चक्के के पास से अचानक धुंआ निकलने लगा. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर घटी इस घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे के कर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंचे. धुंआ पर काबू पाया गया. करीब 18 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ठहरी रही.

भागलपुर में मालदा किउल इंटरसिटी ट्रेन से अचानक धुंआ निकलने लगा. घटना सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन की है जहां ट्रेन की एक बोगी में चक्के के पास से तेज धुंआ बाहर निकलने लगा. इसकी जानकारी गेटमेन ने रेलवे के कर्मियों को दी. जिसके बाद रेलवे कर्मियों की टीम आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंची और अग्निशामक यंत्र की मदद से धुंए को बंद किया गया. करीब 18 मिनट तक गाड़ी ठहरी रही. रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी बल्कि ब्रेक बाइंडिंग से धुंआ निकला था.

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालदा किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नम्बर 193427 में चक्के के पास तेज धुआं निकलने लगा. इसे देखकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री व ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भयभीत हो गए. उन्हें ऐसा शक हुआ कि शायद ट्रेन में आग पकड़ रही है. आनन-फानन में इसकी जानकारी रेलवे के कर्मियों को दी गयी. जिसके बाद रेलवे के कर्मी आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंचे.

Also Read: बिहार: बारूद के ढेर पर है भागलपुर का नाथनगर इलाका, बम विस्फोट की हर घटना को भूल बैठती है पुलिस
धुंए पर काबू पाया गया

अग्निशामक यंत्र लेकर पहुंचे कर्मियों ने फौरन गैस से धुंए पर काबू पाया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. मालदा रेल डिविजन के डिप्टी एसएस प्रेम कुमार बादल ने बताया कि जब इसकी जानकारी गेटमैन ने दी तो फौरन रेलवे के कर्मी वहां पहुंचे. स्पष्ट किया गया कि ये आग लगने की घटना या गर्मी की वजह से हुई कोई घटना नहीं थी. ये ब्रेक बाइंडिंग हुआ था जो चक्का के बीच में ब्रेक शू के सटने की वजह से कई बार हो जाता है. उसे ठीक कर लिया गया.

करीब 18 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही

डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि यात्रियों के बीच कोई अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी थी. इस धुंए पर फौरन काबू पा लिया गया था. करीब 18 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें