फाइल- 15- 84 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

84 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 5:04 PM

राजपुर. थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 84 बोतल शराब को बरामद किया है. शराब तस्कर झबर राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर झबर राय पिता राम आशीष राय पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश से शराब लाकर चोरी छिपे बेंच रहा था. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी की गठित टीम ने गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इसके घर के बगल में रखे गए पुआल की ढेर के नीचे बने गड्ढे से इसे बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी छुपे मिल रही शराब से युवा पीढ़ी के लोग नशे की गिरफ्त में आ रहे थे. जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी के निर्देश के आलोक में अपराध नियंत्रण को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अगले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version