पटना. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर पुराने मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर दाे के पास से हथियार और कारतूस के साथ तस्कर गाैरव राज वर्मा उर्फ माेनू काे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह हथियार के साथ अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, ताकि जक्कनपुर इलाके में किसी बड़ी लूट को अंजाम दिया जा सके. पुलिस ने उसके पास से दाे पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 138 जिंदा कारतूसों के साथ ही हथियार साफ करने वाले तीन ब्रश बरामद किये हैं.
आरोपी मूल रूप से नालंदा के इस्लामपुर के गुरूरू गांव का रहने वाला है. लेकिन इसने पटना के बेऊर के हरनीचक इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था. बरामद हथियार कानपुर हथियार फैक्ट्री के हैं. उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. बाइक धनश्याम कुमार के नाम पर है. मोनू गिरोह का सरगना है और हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. यह करीब 10 साल तक जेल में था और हाल के दिनों में बाहर आया है. सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि इस पर श्रीकृष्णापुरी थाने में भी हथियार को लेकर मामला दर्ज है.
मोनू को जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अरविंद पासवान, सिपाही शिवेंद्र, लगन व जाेरी कुमार ने पुराने मीठापुर बस स्टैंड के पास काफी चालाकी से पकड़ लिया. मोनू को कुछ करने तक का मौका नहीं मिला. पुलिस टीम इसके पीछे काफी दिनों से लगी थी. माेनू कानपुर से हथियार मंगवाता था और अपराधियों को गिरोह को सप्लाइ करता था. यह एक पिस्टल 25-50 हजार रुपये में बेचता था. सूत्रों का कहना है कि यह बिहार के साथ ही यूपी के गिरोह से भी जुड़ा था और उन्हें भी हथियार की सप्लाइ करता था. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला है, तो कई अन्य तस्करों के नामों की जानकारी मिली है, जिन्हें पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम लगातार लगी हुई है.
Also Read: पटना में FARZI वेब सीरीज देख युवकों ने छापने शुरू किए नकली नोट, नोट खपाने के लिए लगाया युवती को
-
7.62 एमएम का एक पिस्टल
-
.32 एमएम का एक रिवाल्वर
-
नाइन एमएम का एक पिस्टल
-
नाइन एमएम के छह कारतूस
-
7.65 एमएम का एक मैग्जीन
-
7.62 एमएम के 43 कारतूस
-
7.65 एमएम के 70 कारतूस
-
.32 एमएम के 19 कारतूस
-
एक बाइक
-
हथियार साफ करने के तीन ब्रश