मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना देने का आरोप लगा तस्करों ने किया हमला, गंभीर हालत में तीन लोग सदर अस्पताल में भर्ती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ीढ़ाही इलाके में सक्रिय एक शराब धंधेबाज के यहां पुलिस ने पूर्व में भी छापेमारी की थी. तब धंधेबाज के परिवार के सदस्यों ने हमला कर मोहल्ले के एक व्यक्ति पर हमला कर उसका पांव तोड़ दिया था.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब तस्करी की सूचना पुलिस को देने पर गुरुवार को लकड़ीढ़ाही मोहल्ले में जमकर मारपीट हुई. तस्करों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला करके उसके परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस एक शराब तस्कर को पकड़ कर थाने ले आयी है. वहीं मारपीट में जख्मी तीनों लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. देर शाम तक प्राथमिकी की कवायद जारी थी. इधर, शराब तस्करी में पकड़े गये युवक के परिवार की महिलाएं भी धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा थाने में शिकायत करने पहुंची. लेकिन, किसी भी पुलिसकर्मी ने उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया. इसके बाद महिलाएं वापस लौट गयीं.
पुलिस ने हमला करने के आरोप में एक तस्कर को दबोचा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ीढ़ाही इलाके में सक्रिय एक शराब धंधेबाज के यहां पुलिस ने पूर्व में भी छापेमारी की थी. तब धंधेबाज के परिवार के सदस्यों ने हमला कर मोहल्ले के एक व्यक्ति पर हमला कर उसका पांव तोड़ दिया था. पुलिस ने गुरुवार को भी उसी मोहल्ले में शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की. इसके बाद भी धंधेबाज के पकड़े जाने के बाद उसके परिजनों ने हमला कर मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन लोगों को जख्मी कर दिया. थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को शराब धंधेबाज होने के संदेह में पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मारपीट की भी घटना हुई है. जख्मी के परिजन की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी.
Also Read: लखीसराय पुलिस ने वांछित नक्सली लोचन मांझी को किया गिरफ्तार, धनबाद पटना इंटर सिटी पर फायरिंग-बमबारी का है आरोपी
शराब तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
जमुई के बरहट पुलिस ने पांच लीटर शराब के साथ ब्रह्मदेव चौधरी पिता कालो चौधरी, साकिन मटिया को गिरफ्तार किया है. जबकि शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि सूचना मिली कि पाड़ो चौक के पास दो व्यक्ति शराब के नशा में हंगामा कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों को थाना लाकर जांच कराया. जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के निवासी रामचंद्र पासवान पिता स्व डोमन पासवान, सिंटू मंडल पिता कालेश्वर मंडल हैं. तोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.