12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में ओडिशा से आये 102 किलो गांजे के साथ पकड़े गये 7 तस्कर, छत्तीसगढ से बंगाल तक फैला है नशे का रैकेट

गोपालगंज में गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. ओडिशा से गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए जादोपुर पुलिस ने 1.02 क्विंटल गांजा जब्त किया है. उसके साथ ही छत्तीसगढ़ के तस्कर समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

गोपालगंज. बिहार में गांजा का डिमांड प्रदेश में काफी बढ़ गया है. यही कारण है कि लाखों-करोड़ों का गांजा रोज पकड़ा जा रहा है. नेपाल और ओडिशा से गांजे की खेप बिहार में लायी जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज का है जहां गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. ओडिशा से गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए जादोपुर पुलिस ने 1.02 क्विंटल गांजा जब्त किया है. उसके साथ ही छत्तीसगढ़ के तस्कर समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

जब्त गांजे की कीमत लगभग 20.40 लाख

गांजे की खेप जादोपुर थाने के बंगरी के पास से जब्त की गयी. जब्त गांजे की कीमत लगभग 20.40 लाख बतायी जा रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुखबीरों से मिले इनपुट के बाद जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की. पुलिस ने बंगरी के पास वाहनों की जांच के क्रम में एक टेंपो को पकड़ा. इसके तहखाने में 1.02 क्विंटल गांजे का पैकेट जब्त किया गया.

सात तस्कर गिरफ्तार

गांजे के साथ सीवान जिले के जामोबाजार थाना के मेघवार गांव के सदीक मियां के पुत्र जमीर मियां, विकास महतो के पुत्र सच्चिदानंद महतो, जवाहिर प्रसाद के पुत्र शैलेश प्रसाद, दूधनाथ प्रसाद के पुत्र उदय कुमार जबकि जादोपुर थाने के हरिहरपुर के सच्चिदानंद महतो की पत्नी मंजू देवी, महावीर की पत्नी मनका देवी व छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले के माइकल कुजूर की पत्नी अंतरीप कुजूर को गिरफ्तार किया गया.

बड़े नेटवर्क का खुलासा

गिरफ्तार तस्करों ने बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. जादोपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों ने कई खुलासे किये हैं, जिसमें गांजा कारोबार के माफिया का नाम भी सामने आया है. इसको लेकर पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. पुलिस कप्तान ने बताया कि ओडीशा से गांजे की तस्करी में कुछ और नाम सामने आये हैं, जिनको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार: गंडक व महानंदा नदी का बढ़ा जलस्तर, बागमती ने खतरे के निशान को किया पार, तटबंध से सटे लोग सहमे

पश्चिम बंगाल से यूपी जा रहा था तस्कर

कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल से गांजे की खेप लेकर यूपी जा रहे तस्कर को दबोचा. लग्जरी कार से 64 किलो गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजे का मूल्य लगभग 12 लाख बताया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान डब्ल्यू बी 64 एसी/ 2004 को रोका गाया.

उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी

जांच में सीट के नीचे छिपाकर गांजे के पैकेट को छिपा कर रखा गया था. 31 पैकेट में कुल 64 किलो गांजा जब्त किया गया. उसके साथ ही पं बंगाल के कूच बिहार जिले के कोतवाली थाने के एकमूल गांव के रहने वाले दिलवर हुसैन के पुत्र नूर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में जहां डिलिवरी देने जाना था, उसका पता भी बताया है. उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

मंगलवार को भी पकड़ी गयी थी बड़ी खेप

बीते मंगलवार को सीतामढ़ी पुलिस ने भी गांजा की बड़ी खेप बरामद किया था. 363 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को भी पकड़ा था. बरामद गांजे की कीमत 2 करोड़ रुपये बतायी गयी थी. कंटेनर में बनाये तहखाने में छिपाकर और एक स्कॉर्पियों में गांजा छिपाकर नेपाल से गोपालगंज ले जाया जा रहा था. डीआईयू और पुलिस ने मिलकर गांजा तस्करों को भारी खेप के साथ दबोचा था.

करोड़ों की खेप बिहार में हर दिन आ रही

आये दिन गांजा की बड़ी खेप बरामद हो रही है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि शायद कुछ लोग शराब के विकल्प के तौर पर गांजा पीने लगे है. यही कारण है कि इसकी डिमांड बिहार में अधिक है और करोड़ों की खेप बिहार में हर दिन आ रही है. कुछ पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते है तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. आये दिन बरामद हो रहे गांजा की खेप को देखकर खुद पुलिस भी हैरान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें