profilePicture

VIDEO: हर सांप के काटने से नहीं होती मौत, जानिए भारत में मिलने वाले सांपों से जुड़ी अहम बातें..

Snake News: सर्पदंश के मामले बारिश के मौसम में तेजी से बढ़ रहे हैं. सांप के काटने से किसी की मौत हो जाती है तो कोई बच भी जाता है. इसके पीछे की वजह क्या है. जानिए सांपों के अंदर जहर और सर्पदंश के बाद अक्सर की जाने वाली लापरवाहियों के बारे में..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2023 2:12 PM
an image

Snake News: सर्पदंश के मामले इन दिनों बढ़े हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें सांप के काटने से लोगों की मौत हो रही है. कई लोग सर्पदंश के बाद भी सुरक्षित बचते हैं. इसके पीछे की वजह क्या है? कौन से सांप जहरीले होते है और किन सांपों में जहर नहीं होते. जानिए किन लापरवाही से जाती है लोगों की जान..

हर सांप के काटने नहीं होती मौत, काटने के निशान से ऐसे जानें सांप जहरीला है या नहीं | Prabhat Khabar

Next Article

Exit mobile version