Snake in School: कटिहार के बारसोई प्रखंड अंतर्गत बलत्तर पंचायत के मनोहरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रोज कई सांप निकल रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. रसोइया खाना बनाने के लिए चावल के बोरा को हटाया तो कई सांप इधर-उधर भागने लगे. जिससे डरकर रसोइया कमरे से चिल्लाते हुए बाहर भागी. गुरुवार से अब तक लगभग 36 सांप मिल चुके हैं. इस घटना से छात्र और शिक्षक सहमे हुए हैं.
पिछले साल भी निकले थे सांप
बता दें कि मनोहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में पिछले साल भी बरसात के समय इसी प्रकार लगभग एक दर्जन सांप के बच्चे मिले थे. बंगाल से सांप पकड़ने वाले को बुलाकर सभी सांपों को बाहर निकाला गया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार साह ने छात्र-छात्राओं को ऊपर वाले कमरे में पठन पाठन करने का निर्देश दिए हैं. छात्र-छात्राओं को ऊपर वाले कमरे में ही पढ़ाया जा रहा है.
शिक्षा पदाधिकारी ने दिया विद्यालय बंद करने का निर्देश
वहीं, विद्यालय के कक्षाओं और बाहर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि सांप विद्यालय के अंदर प्रवेश न कर सके. विद्यालय के चारों ओर साफ सफाई कराई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि शिक्षा समिति की बैठक कर दो-तीन दिन के लिए विद्यालय की छुट्टी कर दी जाए.
ये भी पढ़ें: अपने हीं विद्यालय की छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया शिक्षक, मोहल्लेवासियों ने कर दी पिटाई
विद्यालय के आसपास जमा है पानी
बता दें कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण विद्यालय की चारों ओर पानी जमा है. विद्यालय के बगल में ही बांस का झाड़ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय के चारों ओर पानी और बांस की झाड़ी होने के कारण सांप विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. इससे विद्यालय में कभी भी बड़ी अनहोनी होने की आशंका है. वहीं, जिले में लगातार बारिश से कई विद्यालयों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.