23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake Bihar: गर्मी में बिलबिला रहे सांप, शिक्षक के दरवाजे पर रंग बदलने वाला तो BDO आवास से जोड़ा अजगर निकला

बिहार: गर्मी में सांप भी बिलबिला रहे हैं. कहीं शिक्षक के घर से रंग बदलने वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप निकला है तो सहरसा में BDO आवास से जोड़ा अजगर (Ajgar Snake)निकले हैं. लोग अपने घरों से इन सांपों को बाहर आता देख दंग हैं. वहीं वन विभाग रेस्क्यू में लगी है.

Snake News: बिहार में इन दिनों गर्मी (Bihar Heat Wave) अपने प्रचंड रूप में है. लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं. बाहर चिलचिलाती धूप और गर्म हवा जानलेवा बनकर लोगों पर अटैक कर रही है. इंसान ही नहीं बल्कि जीव-जंतु भी इस भीषण गर्मी में तबाह हैं और राहत के लिए बिलबिला रहे हैं. इन दिनों घरों से सांप (Saap Ka News) निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. कहीं सरकारी आवास से अजगर (Ajgar Saap) निकल रहे हैं तो कहीं दुर्लभ सांप जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है.

रंग बदलने वाला सांप निकला

वाल्मीकिनगर में पिछले दिनों दुर्लभ प्रजाति का एक सांप दिखा जो लोगों के बीच चर्चे का विषय बना रहा. इस सांप को देखकर लोग अंदाजा लगाने में जुट गये कि सांप आखिर कौन सा है. एक शिक्षक के घर से ये सांप निकला. शिक्षक हरीनारायण प्रसाद के घर में ये सांप दरवाजे पर लटक रहा था. इस गर्मी में जब सांप घर से बाहर निकलकर आया तो सबकी नजर गयी. सभी दंग रह गये.

कॉपर हेडेड ट्रिकेंट दरवाजे पर था

जब वन विभाग को इस सांप की जानकारी दी गयी तो रेस्क्यू के लिए टीम आई. सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि इस सांप का वैज्ञानिक नाम कॉपर हेडेड ट्रिकेंट (copper headed trinket snake) है और ये सांप रंग बदलने में माहिर है. अगर कोई इसका शिकार करता है तो ये फौरन रंग बदलकर छिपने का प्रयास करता है. शिकार अगर ये खुद करना चाहते तो रंग बदलकर चकमा देता है. शरीर पर काली लाइन होने की वजह से कई बार लोग इसे करैत समझ बैठते हैं. ये जानलेवा नहीं होता है लेकिन इसकी हरकत बेहद डरावनी होती है.

Also Read: बिहार का एनकाउंटर: CM बने लालू यादव तो एक बाहुबली हुआ ढेर, सियासी मैदान में उतरने वाला था गैंगस्टर ‘सम्राट’
बीडीओ आवास से निकले जोड़ी अजगर

वहीं पिछले दिनों सहरसा में नवहट्ट प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ जितेंद्र कुमार के आवास से एक जोड़ी अजगर सांप (ajgar snake) बाहर निकला था. जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो वो दंग रह गये. ये अजगर करीब 10 से 15 वर्ष उम्र के थे और बेहद विशालकाय थे. ये बीडीओ के ही घर में छिपकर रहते थे और गर्मी जब तेज हुई तो ये बाहर निकले. इसका सफल रेस्क्यू कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें