Loading election data...

Snake News: बिहार में BDO साहेब के साथ रह रहा था जोड़ा अजगर, गर्मी में आवास से निकले बाहर तो सब रह गए दंग

Snake News Bihar: बिहार के सहरसा जिले में नवहट्ट प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ जितेंद्र कुमार के आवास में एक जोड़ी अजगर सांप मिला. अजगर का ये जोड़ा गर्मी की वजह से सांस लेने बाहर निकला तो सबके होश उड़ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 11:32 AM

Snake News: अगर आपको ये पता चले कि आपके घर में पारिवारिक सदस्यों के बीच कोई बिल्ली या अन्य पालतू जानवर रह रहे हैं तो आप शायद चिंतित नहीं होंगे. लेकिन सोचिए, अगर आपको ये जानकारी मिले कि आपके ही साथ आपके घर में अजगर सांप (Ajgar snake) रह रहा है तो आपका क्या रिएक्शन होगा. ऐसा ही कुछ हुआ सहरसा जिले में जहां बीडीओ के आवास में अजगर सांप रह रहा था. वो भी एक सांप की बात ना ही करें, यहां तो जोड़े में अजगर ने अपना ठिकाना इस सरकारी आवास को बना लिया था.

बीडीओ के आवास से निकला विशालकाय अजगर का जोड़ा

नवहट्ट प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ जितेंद्र कुमार के आवास पर एक जोड़ी अजगर सांप निकला. जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार व बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि जो अजगर सांप बीडीओ के आवास में रह रहे थे वो करीब 10 से 15 साल पुराने थे. इन दोनों अजगरों ने बीडीओ जितेंद्र कुमार के आवास में अपना ठिकाना बना लिया था. ये अंदर ही छिपकर रह रहे थे.

Also Read: मनीष कश्यप पर NSA लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए राहत देने पर क्या बोले जज…
बढ़ती गर्मी के कारण हवा खाने बाहर निकला

लोगों ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण हवा खाने के लिए ये अजगर घर से बाहर निकले और तभी परिवार के बच्चों की नजर इन सांपों पर पड़ गयी. उन्होंने चिल्लाया तो घर के अन्य लोग निकले और सामने जो नजारा देखा वो दंग कर देने वाला था. लंबा विशालकाय दो अजगर सामने दिखा. जिससे उस समय हड़कंप मच गया.

सपेरे को बुलाया गया

अजगर निकलने के बाद पूरे परिवार में अफरातफरी का माहौल बन गया. सभी लोग दूर जाकर खड़े हो गये और अजगर सांपों पर नजर गड़ाए रखे. इसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ जितेंद्र कुमार ने धैर्य से काम लिया और फौरन सपेरे को बुलवाया.महिषी से सपेरे को बुलाया गया. सपेरे के प्रयास से दोनों अजगरों को पकड़ लिया गया. सांपों को लेकर सपेरा चला गया. तब जाकर घर के लोगों ने राहत की सांस ली.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version