बिहार: सपेरा दिखाने आया सांप का खेल और कोबरा से हो गया सामना, जानिए क्या हुआ जो मच गयी खलबली..

बिहार में सांप के मामले इन दिनों काफी दिखने लगे हैं. बांका में एक सपेरा जब सांप का खेल दिखाने गांव पहुंचा तो अचानक उस गांव में एक कोबरा सांप निकल आया. सपेरा उस सांप को पकड़ने के लिए बढ़ा. उसके बाद क्या हुआ और आमना-सामना होने पर कौन भारी पड़ा. जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2023 12:05 PM

Snake News: बिहार में इन दिनों बारिश की वजह से सांप के बिलों में पानी भर गए हैं. जिसके बाद सांप अब जहां-तहां बिलबिला रहे हैं. आए दिन सर्पदंश की घटना सामने आ रही है. इधर, बांका में एक ऐसी घटना घटी है जिसकी चपेट में एक सपेरा ही पड़ गया. सांप का खेल दिखाने आए सपेरे का सामना गांव में एक खतरनाक कोबरा सांप से हो गया. सांप ने सपेरे को डंस लिया. जानिए फिर क्या हुआ..

सांप का दिखाया खेल, गांव में निकल आया कोबरा

बांका जिले में सांप का खेल दिखाने गये सपेरा को ही सांप ने अपना शिकार बना लिया. घटना बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव की है. जानकारी के अनुसार, महाराणा गांव निवासी मो रियाकत का पुत्र 19 वर्षीय मो सोहिल सुदूरवर्ती गांव में सांप का खेल दिखाने गया था. बताया जाता है कि खेल दिखाने के बाद गांव में एक सांप निकल आया था, जिसकी जानकारी मिलने पर सपेरा कोबरा सांप को पकड़ने का प्रयास करने लगा. बताया जाता है कि थोड़ी सी चूक होने पर सांप ने सपेरा की दाहिने हथेली के ऊपर डस लिया.

झाड़-फूंक के लिए मौलाना के पास गया सपेरा

सपेरे को जब सांप ने काटा तो वह इलाज कराने अस्पताल जाने के बदले झाड़-फूंक के चक्कर में एक मौलाना के पास पहुंच गया.उसके परिजनों ने बताया कि सर्पदंश का शिकार होने के बाद सपेरा करीब 4 बजे महाराणा गांव पहुंचा, जहां किसी मौलाना के पास जाकर झाड़-फूंक कराने लगा. लेकिन यह कदम उसे उल्टा भारी पड़ गया. झाड़-फूंक का कोई असर नहीं हुआ. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे फौरन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति चिंताजनक है.ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमारी अर्चना के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

जहानाबाद में सर्पदंश से महिला की मौत

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के डमौआ गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. मृतका सोनी देवी, चंद्रिका यादव की पत्नी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला खेत में कम कर रही थी, तभी सांप ने उसे काट लिया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

कटिहार में सांप ने डंसा, इलाज के बाद युवक खतरे से बाहर

कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी 25 वर्ष राहुल कुमार को बुधवार की सुबह एक सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिवार वाले सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है. राहुल कुमार ने बताया कि सुबह बाथरूम जाने के क्रम में सांप ने डस लिया.

सोयी अवस्था में युवक को सांप ने डंसा

जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के बरहट गांव में बीते दिनों में सोयी अवस्था में जगदीश यादव के पुत्र प्रकाश यादव को सांप ने डंस लिया. परिजन द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद प्रकाश की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी.

औरंगाबाद में जब झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान

औरंगाबाद में अंधविश्वास भारी पड़ा और सर्पदंश के शिकार बने एक युवक की मौत हो गयी थी. हाल में ही एक युवक की झाड़फूंक में जान चली गयी.घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव की है. जहां एक 22 वर्षीय युवक को विषैले सांप ने काट लिया था. मृतक अक्षय कुमार ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी बृजनन्दन राम का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह रक्षाबंधन पर्व पर पत्नी को लेकर उसके मायके गया था. रात में खाना खाकर वह सोया और उसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. सांप के काटने के बाद इसकी सूचना उसने अपने ससुराल व अपने घर के परिजनों को दी. सूचना पाकर तेजपुरा से परिजन खपिया गांव पहुंचे और उसे इलाज के लिए किसी अस्पताल न ले जाकर झाड़फूंक कराने लेकर चले गये. परिजन युवक को दो जगहों पर झाड़फूंक कराया, लेकिन युवक के सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. पूरा दिन झाड़फूंक के बाद परिजन युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया था.

बिहार में सर्पदंश की घटना बढ़ी

हाल में ही मोतिहारी और सुपौल में सर्पदंश की घटना घटी. खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी राजलाल पासवान की पत्नी समतोलिया देवी को सांप ने काट लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर गांव स्थित खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने काट लिया. उसे अस्पताल में भर्ती करया गया. उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version