22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snakes: सांप और बिच्छू से बचने के लिए लगाए ये पौधा, सांपों से बचना है तो ये उपाय होंगे कारगर

Snakes: बिहार में इस दौरान बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंडक नदी का पानी जैसे ही गांवों में प्रवेश करता है, सांप और बिच्छू का निकलना आम बात हो जाती है. हर तरफ दिन भर सांप और बिच्छू दिखाई देने लगते है. इसलिए सर्पदंश का खतरा हमेशा बना रहता है.

Snakes: उत्तर बिहार के सभी जिले में हुई झमाझम बारिश और नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. खास कर बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. मुजफ्फरपुर के कई क्षेत्र बाढ़ ग्रसित हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों परिवार के लोग बाढ़ से बचने के लिए अपने घरों को छोड़कर पलायन रहे है. इस दौरान कई जगहों पर सांप और बिच्छू निकलने लगे हैं. हर तरफ सांप और बिच्छू दिखाई पड़ रहे है. सांप-बिच्छू दिखाई पड़ने के कारण लोगों में भय का माहौल है. आइए जानते है कि अगर आपके घर या आसपास में सांप-बिच्छू बार-बार दिखाई पड़ रहे है तो इन्हें कैसे रोका जा सकता है.

सर्पगंधा के पौधे से दूर भागते है सांप और बिच्छू

भारत और चीन के पारंपरिक औषधियों में सर्पगन्धा एक प्रमुख औषधि है. भारत में तो इसके प्रयोग का इतिहास 3000 वर्ष पुराना है. सर्पगंधा अनूठी प्राकृतिक औषधि है. इस पौधे का विषद वर्णन मिलता है. महर्षि चरक ने (1000-800 ई.पू.) सर्पगंधा का जिक्र सर्पदंश तथा कीटदंश के उपचार के लाभप्रद विषनाशक औषधि के रूप में किया है. इस पौधे से जुड़ी अनेक कथाएं भी है. सांप काटने पर इस पौधे को दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. बिच्छू काटने के स्थान पर इस पौधे को लगाने से राहत मिलती है. सर्पगंधा का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. इस पौधे में अदभुत शक्ति होती है. इसकी गंध इतनी अजब होती है कि सांप-बिच्छू इसे सूंघते ही दूर से भाग जाते हैं. इस पौधे के आसपास सांप-बिच्छू भटकते भी नहीं है.

Also Read: Snakes: सांपों से बचने के लिए जरूर करें ये काम, घर के आसपास नहीं दिखेंगे जहरीले सर्प
गमले में लग सकता है सर्पगंधा का पौधा

सर्पगंधा का पौधा काफी छोटा होता है. इस पौधे में सिंदूरी कलर के पुष्प आते हैं. सर्पगंधा का पौधा आसानी से गमले में लगाया जा सकता है. जहरीले जीव-जंतु सर्पगंधा की गंध से दूर भागते हैं. जिस घर में या आसपास सर्पगंधा का पौधा लगा हो, वहां विषैले जीव-जंतु पहुंचते नहीं है. सर्पगंधा का पौधा विषैले जीवों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. इसके प्रभाव से सांप-बिच्छू आदि भी दूर भाग जाते हैं. जहरीले जंतुओं के काटने पर भी इस पौधे के पत्तों व जड़ों को औषधीय प्रयोग में लाया जाता है. सर्पगंधा से कई अन्य दवाएं भी बनती हैं. यह पौधा बेहद दुर्लभ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें